Zagreb Open: अमन सहरावत के बाद विक्‍की चाहर से मेडल की उम्‍मीद, सुमित की आखिरी उम्‍मीद भी खत्‍म

Zagreb Open: अमन सहरावत के बाद विक्‍की चाहर से मेडल की उम्‍मीद, सुमित की आखिरी उम्‍मीद भी खत्‍म
विक्‍की चाहर को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा

Story Highlights:

ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए लड़ेंगे विक्‍की चाहर

सेमीफाइनल में मिली थी हार

युवा भारतीय पहलवान अमन सहरावत‍ (Aman Sehrawat) ने बीते दिन जगरेब ओपन रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट में भारत को गोल्‍ड मेडल दिलाया था. अब विक्‍की चाहर से पूरे देश को मेडल की उम्‍मीद है. चाहर मैंस 97 किग्रा वेट कैटेगरी में ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए टकराएंगे. वहीं 125 किग्रा वेट कैटेगरी में सुमित की आखिरी उम्‍मीद भी खत्‍म हो गई है.

20 साल के विक्‍की को सेमीफाइनल में ईरान के हामिद से 10-0 से हार मिली थी, मगर रेपेचेज में उनका सामना यूएसए के व्हिटमैन ट्रम्बल से होगा. विक्‍की ने क्‍वार्टर फाइनल में जॉर्जिया के मामुका को 50 से और प्री क्‍वार्टर फाइनल में उक्रेन के पहलवान को 6-2 से हराया था.  

सुमित की आखिरी उम्‍मीद खत्‍म 

सुमित की बात करें तो उन्‍हें कनाडा के पहलवान अमरवीर के हाथों प्री क्‍वार्टर फाइनल में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद उनकी गोल्‍ड की उम्‍मीद तो पूरी तरह से खत्‍म हो गई थी, इसके बावजूद मेडल की उम्‍मीद बची थी, मगर कनाडा के अमरवीर को क्‍वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जिससे सुमित के हाथ से रेपचेज का मौका भी निकल गया.

 

ये भी पढ़ें :-

भारतीय खिलाड़ी ने मैच शुरू होने से ठीक पहले छोड़ी कप्‍तानी, पिछले मैच के शतकवीर को मिली कमान

वनडे क्रिकेट के इतिहास की 5वीं सबसे बेस्‍ट बॉलिंग के साथ इस गेंदबाज का कमबैक, श्रीलंका को दिलाई बड़ी जीत, सीरीज पर भी कब्‍जा

IND vs AFG : शिवम दुबे की तूफानी पारी में उड़ा अफगानिस्तान, टीम इंडिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत