Asian Games : 37 साल बाद मेंस बैडमिंटन में भारत का मेडल पक्का, पीवी सिंधु वाली महिला टीम का टूटा सपना

Asian Games : 37 साल बाद मेंस बैडमिंटन में भारत का मेडल पक्का, पीवी सिंधु वाली महिला टीम का टूटा सपना
लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु

Highlights:

एशियन गेम्स में भारत की मेंस बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहासपीवी सिंधु वाली महिला बैडमिंटन टीम हारकर हुई बाहर37 साल बाद भारतीय मेंस बैडमिंटन टीम ने मेडल किया पक्का

चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत की मेंस बैडमिंटन टीम ने जहां इतिहास रच डाला. वहीं पीवी सिंधु (PV Sindhu) के नेतृत्व वाली महिला बैडमिंटन टीम के मेंडल जीतने का सपना थाईलैंड ने तोड़ डाला. सिंधु के नेतृत्व में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम 0-3 से हारकर एशियन गेम्स से बाहर हो गई. जबकि किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन वाली पुरुष बैडमिंटन टीम ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ भारत के लिए टीम इवेंट में 37 साल बाद मेडल पक्का कर डाला है.

 

मेंस टीम ने रचा इतिहास 


भारत ने क्वार्टरफाइनल में नेपाल को बुरी तरह 3-0 से हराया. भारत के लिए पहला मैच खेलने आए लक्ष्य सेन ने नेपाल के प्रिंस दहल को 21-5, 21-8 से हराया, जबकि दूसरे मैच में किदांबी श्रीकांत ने सुनील जोशी को 21-4, 21-13 से हराया. इस तरह 2-0 से बढ़त लेने के बाद तीसरे मैच में मिथुन मंजूनाथ ने बिष्णु कटुवाल को 21-2, 21-17 से हराकर नेपाल का सूपड़ा साफ़ कर डाला. जबकि भारत के लिए इसी जीत के साथ ऐतिहासिक मेडल भी पक्का हो गया. अब भारतीय मेंस टीम अगर सेमीफाइनल में हार भी जाती है तो उसे कांस्य पदक से नवाजा जाएगा. भारत का मेंस बैडमिंटन टीम इवेंट में सेमीफाइनल में मुकाबला कोरिया से होगा.

 

सिंधु की टीम हारी 


वहीं महिला बैडमिंटन टीम इवेंट में भारत की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु से फैंस को काफी उम्मीदें थी. लेकिन वह कुछ ख़ास नहीं कर सकी और सिंधु के नेतृत्व वाली टीम को थाईलैंड ने तीनों मैचों में हराया. सिंधू को दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग ने सिंगल्स मैच में 21-14, 15-21, 14-21 से हराया. इसके बाद दुनिया की 17वें नंबर की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को जोंगकोलफान किट्टीठाराकुल और रविंडा पी ने 21-19, 21-5 से हार का स्वाद चखाया. पहले दो मैच हारने के बाद अंतिम मैच में अष्मिमा चालिहा को बुसानन ओंगबामरूंगफान ने 21-9, 21-6 से हराकर भारतीय महिला बैडमिंटन टीम का सफर समाप्त कर डाला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 टीम में अश्विन को जगह मिलने से क्या खफा हैं युवराज सिंह? चहल और सुंदर को लेकर कही बड़ी बात

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे टीम के कप्तान केन विलियमसन
पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े फैन 'बशीर चाचा' से भारत में हुई बड़ी भूल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला