Asian Games 2023 में भारत ने एक दिन में 15 मेडल जीतकर किया करिश्मा, 73 साल के रिकॉर्ड्स ध्वस्त

Asian Games 2023 में भारत ने एक दिन में 15 मेडल जीतकर किया करिश्मा, 73 साल के रिकॉर्ड्स ध्वस्त
ज्योति याराजी

Story Highlights:

भारत ने 2018 एशियन गेम्स में कुल 70 मेडल जीते थे. इनमें 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य पदक शामिल थे.भारत ने हांगझू खेलों में अभी तक सबसे ज्यादा 21 मेडल शूटिंग में जीते हैं.

भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स 2023 में 1 अक्टूबर को इतिहास रच दिया. चीन के हांगझू शहर में चल रहे खेलों में भारत ने रविवार को कुल 15 मेडल जीते. इनमें तीन गोल्ड, सात सिल्वर और पांच कांस्य पदक जीते. भारतीय खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में नौ, शूटिंग में तीन और गोल्फ, बैडमिंटन, बॉक्सिंग में एक-एक मेडल जीता. एथलेटिक्स में भारत ने दो गोल्ड, चार सिल्वर और तीन कांस्य जीते. इन कामयाबियों के जरिए भारत की मेडल टैली 50 के पार चली गई है. उसके पास अभी तक कुल 53 मेडल हो चुके हैं. इनमें 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 19 कांस्य शामिल है. 

भारत ने 2018 में कुल 70 मेडल जीते थे. इनमें 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य पदक शामिल थे. इस लिहाज से भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स में अभी तक के सबसे ज्यादा मेडल जीतने के करीब हैं. हांगझू में अभी एक सप्ताह बचा हुआ है. अभी एथलेटिक्स, कबड्डी, हॉकी, पुरुष क्रिकेट, बैडमिंटन सिंगल्स-डबल्स, जैसे इवेंट में पदकों का फैसला होना है.

भारत ने इससे पहले 2010 ग्वांगझू खेलों में 11 मेडल एक ही दिन में जीते थे. तब भारतीय खिलाड़ियों ने खेलों के 14वें दिन यह कमाल किया था. भारत ने इस बार आठवें दिन ही सर्वाधिक मेडल जीतकर इतिहास रचा. भारत ने 2014 में इंचियोन में आठवें दिन ही 10 मेडल जीते थे. इनके अलावा 2018 जकार्ता खेलों में 10वें दिन नौ और 2010 में ग्वांगझू में नौवें दिन नौ पदक जीते थे. भारत ने हांगझू खेलों में अभी तक सबसे ज्यादा 21 मेडल शूटिंग में जीते हैं. इस खेल में भारत ने अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.

शूटिंग के अलावा भारत ने रोइंग में पांच मेडल जीते और वह भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इनके अलावा महिला क्रिकेट, इक्वेस्ट्रियन, गोल्फ, पुरुष बैडमिंटन टीम इवेंट में भारत ने पहली बार मेडल जीते हैं. एथलेटिक्स की महिला शॉट पुट, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, लॉन्ग जंप में भी भारतीयों करिश्मा किया.

 

 

2 अक्टूबर को एशियन गेम्स में भारत ने कहां-कहां जीते मेडल


गोल्ड- पुरुष ट्रेप टीम (शूटिंग)


गोल्ड- अविनाश साबले, 3000 मीटर स्टीपलचेज (एथलेटिक्स)


गोल्ड- तेजिंदरपाल सिंह तूर (पुरुष शॉट पुट)  (एथलेटिक्स)


सिल्वर- अदिति अशोक (गोल्फ)


सिल्वर- ज्योति याराजी, महिलाओं की 100 मीटर हर्डल्स (एथलेटिक्स)


सिल्वर- पुरुष बैडमिंटन टीम


सिल्वर- महिला ट्रेप टीम (शूटिंग)


सिल्वर- हरमिलन बैंस, महिलाओं की 1500 मीटर रेस (एथलेटिक्स)


सिल्वर- मुरली श्रीशंकर, लॉन्ग जंप (एथलेटिक्स)


सिल्वर- अजय कुमार सरोज, पुरुषों की 1500 मीटर रेस (एथलेटिक्स)


कांस्य- नंदिनी अगासरा, हेप्टाथलॉन (एथलेटिक्स)


कांस्य- सीमा पूनिया, महिलाओं की डिस्कस थ्रो (एथलेटिक्स)


कांस्य- जिनसन जॉनसन, पुरुषों की 1500 मीटर रेस (एथलेटिक्स)


कांस्य- किनान चेनाई, पुरुष ट्रेप (शूटिंग)


कांस्य- निकहत जरीन (बॉक्सिंग)

 

ये भी पढ़ें

Asian Games Controversey: ज्योति याराजी ने चीन की चीटिंग के बीच भारत को दिलाई चांदी, रेस से पहले हुई तनातनी, Video से जानें पूरा मामला
'हमारा वजन बढ़ जाएगा', शादाब खान भारतीय खाने और मेहमाननवाजी के हुए फैन, अहमदाबाद को लेकर की यह रिक्वेस्ट
Asian Games: साउथ कोरिया ने तोड़ा चीन का ख्वाब, 29 साल बाद महिला टीम बैडमिंटन का गोल्ड जीता, रो पड़ीं चीनी खिलाड़ी