ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग 2024 में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 88.36 मीटर का सबसे अच्छा थ्रो किया लेकिन टॉपर चैक गणराज्य के याकूब वाडलेच से 0.02 मीटर पीछे रह गए. वाडलेच ने 88.38 मीटर थ्रो किया था. उन्होंने तीसरे राउंड में यह थ्रो किया था. नीरज ने आखिरी कोशिश में जैवलिन सबसे दूर फेंकी. वे शुरुआती थ्रो में बेरंग दिखे लेकिन आखिरी कोशिश में सबसे ऊपर जाने के करीब पहुंच गए थे. नीरज ने पिछले साल दोहा डायमंड लीग अपने नाम की थी. इस बार वाडलेच बाजी मार गए. दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स 86.62 मीटर थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
भारत के ही किशोर जेना के लिए डायमंड लीग डेब्यू निराशाजनक रहा. वे 76.31 मीटर के अपने बेस्ट थ्रो के साथ तीसरे राउंड के बाद ही बाहर हो गए. उनका पहला थ्रो 75.72 मीटर का था. दूसरे राउंड में उन्होंने फाउल किया. इसके बाद 76.31 थ्रो किया. वे 10 प्रतियोगियों में नौवें नंबर पर रहे. 28 साल के जेना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87.54 मीटर का रहा है. यह उन्होंने हांगझू एशियन गेम्स में किया था और सिल्वर मेडल जीता था. लेकिन दोहा में वे इसके आसपास भी नहीं जा सके.
नीरज ने 88.67 मीटर के साथ 2023 में जीती थी दोहा डायमंड लीग
चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक्स और 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में गोल्ड जीता था तब चैक रिपब्लिक के याकूब वाडलेच ने क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज हासिल किया था. नीरज ने जब 2023 दोहा डायमंड लीग जीती थी तब उन्होंने 88.67 मीटर का बेस्ट थ्रो किया था. उस समय वाडलेच (88.63) दूसरे और पीटर्स (85.88) तीसरे नंबर पर रहे थे. जैवलिन थ्रो वाली अगली डायनंड लीग पेरिस में 7 जुलाई को है. यह ओलिंपिक्स से ठीक पहले है. ओलिंपिक खेल भी पेरिस में ही होने हैं. इस लिहाज से यह काफी अहम रहेगी.
हरेक डायमंड लीग में पहले से आठवें नंबर पर रहने वाले एथलीट्स को 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2 और 1 अंक मिलता है. इसके बाद टॉप छह एथलीट बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में डायमंड लीग फाइनल्स में हिस्सा लेंगे और विजेता को चैंपियंस ट्रॉफी मिलेगी. इस बार फाइनल्स 13-14 सितंबर को है.
ये भी पढ़ें
Paris Olympics: भारत की पुरुष और महिला रिले टीम ने 4x400 पेरिस ओलिंपिक का कटाया टिकट, 19 एथलीट्स अब तक हो चुके हैं फाइनल
पिता को खिलाड़ी से बनना पड़ा ड्राइवर, मां दिहाड़ी मजदूर, अब बेटा ओलिंपिक में तिरंगा लहराने को है तैयार, जानिए कौन है पेरिस का टिकट हासिल करने वाली रिले टीम का ये स्टार
Bajrang Punia suspended: बजरंग पूनिया को नाडा के बाद इंटरनेशनल रेसलिंग बॉडी ने भी किया सस्पेंड, स्टार पहलवान ने विदेश में ट्रेनिंग से भी किया इनकार