नीरज चोपड़ा से लेकर पाकिस्‍तान के अरशद नदीम तक, ये हैं 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंकने वाले एशियाई खिलाड़ी

नीरज चोपड़ा ने आखिरकार सालों का इंतजार खत्‍म करते हुए अपने भाले को 90 मीटर का मार्क पार कराने में सफल हो गए.

किरण सिंह

किरण सिंह

Neeraj chopra
1/7

भारत के स्‍टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्‍थान पर रहे, मगर इस इवेंट में वह अपना और अपने हर एक फैन का सालों का इंतजार खत्‍म करने में कामयाब रहे.

Neeraj chopra
2/7

पिछल काफी सालों से हर कोई ओलिंपिक चैंपियन नीरज से 90 मीटर के थ्रो की उम्मीद कर रहा था, मगर कई बार वह 90 मीटर के मार्क के करीब पहुंचकर भी उससे चूक गए. नीरज भी इस उपलब्धि को हासिल करने की काफी कोशिश कर रहे थे.

Neeraj chopra
3/7

नीरज और उनके हर फैन का इंतजार बीते दिन देर रात उस वक्‍त खत्‍म हो गया, जब उन्‍होंने दोहा डायमंड लीग में तीसरे प्रयास में अपने करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 90.23 का थ्रो किया और इतिहास रच दिया.

Neeraj chopra
4/7

नीरज चोपड़ा 90 मीटर से अधिक थ्रो करने वाले तीसरे एशियाई और कुल मिलाकर 25वें एथलीट बन गए. एशियाई प्‍लेयर्स की बात करें नीरज के अलावा पाकिस्‍तान के अरशद नदीम और ताइवान के चाओ सुन चांग ही 90 मीटर से ज्‍यादा का थ्रो कर पाए. 

Neeraj chopra
5/7

सबसे बेस्ट थ्रो करने वाले एशियन जैवलिन थ्रोअर में नीरज चोपड़ा तीसरे नंबर पर हैं. जबकि पाकिस्‍तान के अरशद नदीम टॉप पर हैं. उन्‍होंने पेरिस ओलिंपिक में यह उपलब्धि हासिल की थी.

arshad nadeem
6/7

पाकिस्‍तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलिंपिक में 92.97 मीटर का थ्रो करके  गोल्‍ड जीता था. यह जैवलिन थ्रो के इतिहास में किसी भी एशियाई खिलाड़ी का अब तक का सबसे बेस्‍ट प्रदर्शन रहा.

Chao-Tsun Cheng
7/7

ताइवान के चाओ सुन चांग ने साल 2017 में समर यूनिवर्सिटीज गेम्‍स में 91.36 मीटर का थ्रो किया था. वह 90 मीटर के मार्क हासिल करने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने थे.