Asian Games 2023: भारत को मिला चौथा गोल्ड मेडल, महिला 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में फहराया तिरंगा

Asian Games 2023: भारत को मिला चौथा गोल्ड मेडल, महिला 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में फहराया तिरंगा

Highlights:

भारत ने चौथे गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत को ये मेडल मिला हैमनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने ये कमाल किया है

भारत ने एशियन गेम्स 2023 में चौथा गोल्ड मेडल जीत लिया है. ये गोल्ड मेडल भारत की बेटियों ने हासिल किया. महिला 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत को ये मेडल मिला है. मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने ये कमाल किया है. इसी के साथ भारत के पास अब कुल 16 मेडल्स आ चुके हैं. तीनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 1759 पाइंट्स स्कोर किए और चीन को मात दे दी. चीन की टीम इस इवेंट में दूसरे पायदान पर आई है.

 

 

 

चीन को सिल्वर मेडल मिला है. चीन के कुल 1756 पाइंट्स थे. जबकि रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने 1742 पाइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. मनु 590 पाइंट्स के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहीं. जबकि ईशा 586 पाइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर रहीं. वहीं रिदम ने 583 पाइंट्स के साथ 7वां पायादन हासिल किया. लेकिन फाइनल में देश की सिर्फ दो शूटर्स ही हिस्सा ले सकती हैं. ऐसे में रिदम बाहर हैं. 

 

इसी के साथ भारत ने 16वें मेडल पर कब्जा कर लिया है. भारत के पास अब 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इससे पहले दिव्यांश सिंह पंवार, रुद्रंक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की टीम ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम में विश्व रिकॉर्ड तोड़ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था. इसके अलावा महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम में मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसी की तिकड़ी को रजत मिला था.

 

ये भी पढ़ें:

Asian Games Schedule: शूटिंग से लेकर वुशु तक मेडल की बरसात की संभावना, जानिए 27 सितंबर का भारत का एशियन गेम्स शेड्यूल

Asian Games 2023: भारत ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, 50 मीटर राइफल टीम इवेंट में लड़कियों का कमाल