भारतीय वॉलीबॉल टीम ने एशियन गेम्स में कमाल कर दिया. भारतीय टीम ने अपने से काफी मजबूत टीम चीनी ताइपे को 3-0 से हराया. इसी के साथ भारतीय पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है. 2018 एशियन गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट चीनी ताइपे पर भारतीय टीम पूरी तरह से हावी रही. भारत ने 25-22, 25-22, 25-21 से जीत दर्ज की. अब क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना जापान से होगा. ताइपे को हराकर भारतीय टीम का जोश काफी हाई है. ताइपे की टीम एशिया की 7वीं बेस्ट टीम हैं. उसकी वर्ल्ड रैकिंग भी भारत से काफी बेहतर 43 है. जबकि भारत की वर्ल्ड रैंकिंग 73 है. ऐसे में भारत की ताइपे पर ये जीत काफी बड़ी भी है.
चीनी ताइपे पर भारत की सफलता की एक वजह कहीं ना कहीं पाकिस्तान भी है. सहायक कोच जयदीप सरकार ने जीत के बाद कहा कि पाकिस्तान ने भी चीनी ताइपे को 3-0 से हराया था, जिस वजह से वो दबाव में थे. भारत ने चीनी ताइपे से पहले कोरिया को भी हराया था और लगातार 2 बड़ी जीत से टीम को मनोबल बढ़ा हुआ है. वहीं भारतीय कप्तान विनीत ने जीत के बाद कहा कि चीनी ताइपे की टीम काफी अनुभवी है और वो काफी तेज खेलते हैं, मगर भारतीय टीम ने शुरुआती दो सेट में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और जीत अपने नाम की.
भारत की जोरदार वापसी
भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि मुकाबला 4 सेट तक जाएगा, मगर उनकी टीम ने शानदार खेल दिखाया. मुकाबले की बात करें तो पहले सेट में भारतीय टीम पिछड़ रही थी, मगर एरिन वर्गीज ने 11-13 से अंतर कम कराया. इसके बाद टीम ने 21-21 की बराबरी हासिल की. फिर वर्गीज और राय ने अंतिम दो अंक जीतकर भारत को बढ़त दिलाई.
हाईवोल्टेज तीसरा सेट
दूसरे सेट में भी एक समय स्कोर 17-17 से बराबर था, मगर भारतीय टीम ने अंतिम पल में लगातार अंक जुटाकर दूसरा सेट जीता. फाइनल सेट में एक समय भारतीय टीम 10-4 से आगे थी, लेकिन बढ़त गंवाकर 14-14 की बराबरी पर आ गई, इसके बाद उन्होंने 21-18 की बढ़त बनाकर 25-21 से इसे जीत लिया.
ये भी पढ़ें-
भारत ने चीन को दिखाया आईना, अनुराग ठाकुर ने लिया एक्शन, 3 भारतीय प्लेयर्स को Asian games के लिए एंट्री ना देने की चली थी घटिया चाल