Wrestlers Protest: बजरंग पूनिया का आरोप- कुछ लोग आंदोलन की दिशा बदलने आए, विनेश ने नारेबाजी पर मांगी माफी

Wrestlers Protest: बजरंग पूनिया का आरोप- कुछ लोग आंदोलन की दिशा बदलने आए, विनेश ने नारेबाजी पर मांगी माफी

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने शनिवार (29 अप्रैल) को दावा किया कि कुछ लोग उनके आंदोलन को दूसरी दिशा में ले जाने के उद्देश्य से यहां आए हैं लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वे लोग कौन हैं. टोक्यो ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा कि पहलवान उनके मंच का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए नहीं करने देंगे. बजरंग ने कहा, ‘कुछ लोग हमारे आंदोलन को एक अलग दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. यह भारत की बेटियों के लिए न्याय की लड़ाई है.’ भारत के कुछ बड़े पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना दे रहे हैं. वे कुश्ती महासंघ के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

बजरंग संभवत: उन लोगों का जिक्र कर रहे थे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते सुना गया था. उन्होंने कहा, ‘कई लोग प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए हैं और इसे भड़काऊ आंदोलन के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह भारतीय कुश्ती को बचाने की लड़ाई है. जो लोग यहां आए हैं हैं, वे किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं बल्कि हमारा समर्थन करने के लिए यहां पहुंचे हैं. राजनीति और बाकी चीजें गौण हैं, महिलाओं की गरिमा और सम्मान पहले है, इसलिए कृपा करके इसमें राजनीति को शामिल ना करें. यह खिलाड़ियों का आंदोलन है और इसका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है.’

कई राजनेता आंदोलन में हुए शामिल


पहलवानों ने जब भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था तो राजनीतिज्ञों, किसानों और महिला संगठनों से समर्थन की अपील की थी. कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी, जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक, दिल्ली सरकार के मंत्रियों आतिशी सिंह और सौरभ भारद्वाज जैसे राजनेताओं ने पिछले दिनों प्रदर्शन स्थल का दौरा करके खिलाड़ियों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था.

 

ये भी पढ़ें

Brij Bhushan Sharan Singh : POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज होने के बाद ब्रज भूषण की आंखों में आए आंसू, कहा - 'मैं बेदाग निकलूंगा'
ब्रजभूषण शरण सिंह पर दो एफआईआर दर्ज, POCSO एक्ट में भी बनाए गए आरोपी, गिरफ्तारी की लटकी तलवार
Wrestlers Protest: ब्रजभूषण शरण सिंह ने की इस्तीफे की पेशकश, बोले- मेरे जाने से खिलाड़ी धरना खत्म करते हैं तो मैं तैयार