पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत के ध्वजवाहक और दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल का ये संभवत आखिरी ओलिंपिक माना जा रहा है. इस ओलिंपिक में हर कोई उनसे ऐतिहासिक मेडल की उम्मीद कर रहा है. 2004 में ओलिंपिक में डेब्यू करने वाले 42 साल के शरत कमल की ओलिंपिक से काफी यादें जुड़ी है, मगर इन यादों में उनके लिए जो सबसे खास पल रहा, वो महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से मिलना रहा.
एक दिन मैं लंच करने के लिए जा रहा था, तभी मुझे एक व्यक्ति टेनिस बैग लिए हुए आते दिखा. उनके बाल खुले हुए थे और मैं उसे पहचान नहीं पाया था. हम एक दूसरे के पास से गुजरते हैं और जब मैं अपनी प्लेट लेने के लिए गया, तब मुझे एहसास हुआ कि ये तो रोजर फेडरर हैं.मैं बहुत खुश था और मैंने उनके जितना संभव हो, उतना करीब जाने का प्रयास किया. हम एक ही टेबल पर खाना खा रहे थे. तभी एक और व्यक्ति आया. उन्होंने हाथ मिलाया. मैंने उन्हें देखा. वो एंडी रॉडिक थे.
ओलिंपिक के लिए पहली बार क्वालीफाई
ये भी पढ़ें