पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन (Wrestling Federation Of India) के मुखिया रहे ब्रजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन नहीं देने का फैसला किया है. उनका कहना है कि अब वे फिर से सड़कों पर नहीं उतरेंगे और कोर्ट में ही लड़ाई लड़ेंगे. बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने एक जैसे ट्वीट कर यह जानकारी दी. साक्षी और विनेश ने अब कुछ समय सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला भी किया है. पहलवानों का कहना है कि सरकार ने ब्रजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की उनकी मांग मान ली है. ऐसे में अब लड़ाई सड़क के बजाए कोर्ट में जारी रहेगी.
पहलवानों की ओर से किए ट्वीट में कहा गया है, ‘1. सरकार के साथ 7 जून को हुई वार्ता में सरकार ने जो पहलवानों के साथ वादे किए उन पर अमल करते हुए सरकार ने उस कड़ी में महिला कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा महिला उत्पीड़न एवं यौन शोषण के संबंध में की गई शिकायतों के मामले में छह महिला पहलवानों द्वारा दर्ज एफआईआर की दिल्ली पुलिस जांच पूर्ण करके 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी गई है. इस केस में पहलवानों की कानूनी लड़ाई सड़क की जगह कोर्ट में जारी रहेगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता. 2. कुश्ती संघ के सुधार के संबंध में नई कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया वादे के अनुसार शुरू हो गई है. इसके चुनाव 11 जुलाई को होना तय है के संबंध में सरकार ने जो वादे किए हैं उस पर अमल होने का इंतजार रहेगा.’
विनेश ने बताया था- लड़ाई जारी रहेगी
ये भी पढ़ें
Wrestling Trials: बजरंग-विनेश समेत 6 रेसलर्स को ट्रायल में दी छूट वापस लेने की मांग, उभरते पहलवानों के कोच बोले- यह अन्याय है
Bajrang vs Yogeshwar: योगेश्वर दत्त का बजरंग से जानबूझकर मैच गंवाने को कहने के आरोप पर पलटवार, बोले- गौ माता की कसम...
Vinesh Phogat : 6 पहलवानों को ट्रायल में मिली छूट को योगेश्वर ने बताया 'कुश्ती का काला दिन', विनेश फोगाट ने पलटवार करके सुनाई खरी-खोटी