बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 13 और 14 सितंबर को खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025 संपन्न हुई. यह प्रतियोगिता बिहार में पहली बार आयोजित की गई. तीरंदाजी के कंपाउंड प्रतिस्पर्धा के कड़े मुकाबले में पुरुष वर्ग में आरएसपीबी के शुभम दास और महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की प्राप्ति वेटेबल ने स्वर्ण पदक जीते.
14 सितंबर को कंपाउंड स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे
पुरुष वर्ग - शुभम दास (आरएसपीबी) स्वर्ण पदक विजेता, दिव्यांशु सिंह (झारखंड) रजत पदक विजेता, विक्रम कुमार (बिहार) कांस्य पदक विजेता. एमडी आदिल (एसपीएसबी) चौथे स्थान पर.
महिला वर्ग - प्राप्ति वेटेबल (पश्चिम बंगाल) स्वर्ण पदक विजेता, संगीता कुमारी मुर्मू (झारखंड) रजत पदक विजेता, राज अदिति कुमारी (झारखंड) कांस्य पदक विजेता. सलोनी उरांव (झारखंड) चौथे स्थान पर.
विजेताओं के लिए क्या थी प्राइज मनी
विजेता खिलाड़ियों को मेडल के साथ नकद पुरस्कार के रूप में पहले को 20000, दूसरे को 15000, तीसरे को 10000 और चौथा स्थान पाने वाले को 5000 रुपये दिए गए.