Macau open 2025: लक्ष्‍य और मन्नेपल्ली की सेमीफाइनल में एंट्री तो सात्विक- चिराग का क्‍वार्टर फाइनल में थमा सफर

Macau open 2025: लक्ष्‍य और मन्नेपल्ली की सेमीफाइनल में एंट्री तो सात्विक- चिराग का क्‍वार्टर फाइनल में थमा सफर
लक्ष्य सेन

Story Highlights:

लक्ष्‍य सेन और तरुण मन्नेपल्ली सेमीफाइनल में पहुंचे.

सात्विक- चिराग को क्‍वार्टर फाइनल में हार मिली.

भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन और उभरते खिलाड़ी तरुण मन्नेपल्ली ने कड़े मुकाबलों में जीत हासिल करके शुक्रवार को मकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं दूसरी ओर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्‍टार जोड़ी का सफर क्‍वार्टर फाइनल में खत्‍म हो गया है. स्‍टार जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के चूंग होन जियान और हेकल मोहम्मद के हाथों 14-21, 21-13, 20- 22 से हार का सामना करना पड़ा.

पिछड़ने के बाद वापसी

चार साल पहले पुलेला गोपीचंद अकादमी से जुड़ने वाले मन्नेपल्ली ने पिछले दौर में हांगकांग के शीर्ष वरीयता प्राप्त ली चेउक यिउ को हराया था. नेशनल गेम्‍स के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट मन्नेपल्ली पहले गेम में एक समय 4-7 से पीछे चल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने 12-9 से बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद उन्होंने 15-11 से लगातार छह अंक बनाकर गेम अपने नाम कर दिया. दूसरे गेम में हू ने ज़ोरदार खेल दिखाया और 6-2 से आगे होने के बाद दबदबा बनाए रखा और अपनी बढ़त को 15-6 तक पहुंचाकर जल्द ही गेम अपने नाम कर लिया.

तीसरे और फाइनल गेम में मन्नेपल्ली ने 5-0 की बढ़त बना ली और 19-15 तक अपनी बढ़त बनाए रखी. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद तीन अंक गंवा दिए. मन्नेपल्ली ने हालांकि धैर्य बनाए रखा और हू के बैकहैंड कॉर्नर पर सटीक पुश लगाकर जीत पक्की की और जश्न में अपनी बाहें ऊपर उठा लीं. मन्नेपल्ली ने आठ साल की उम्र में तेलंगाना के खम्मम में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था. दसवीं कक्षा के बाद वह हैदराबाद आ गए थे.

लक्ष्य को विश्व रैंकिंग में 77वें स्थान पर काबिज चेन को हराने में काफी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन करके 9-4 और फिर 15 . 8 की बढत बना ली. इसके बाद चेन ने दूसरे गेम में शानदार वापसी करके मुकाबले को निर्णायक गेम तक खिंचा.लक्ष्य ने तीसरे गेम में फिर दबाव बनाया और 7-1 की बढत बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.