mc Mary Kom divorced: भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम पति ओनलर से अलग हो गई हैं. दोनों शादी के 19 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए हैं. मैरीकॉम ने साल 2005 में ओनलर से शादी की थी. उन्होंने बुधवार को एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही छह बार की वर्ल्ड चैंपियन ने अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर भी चुप्पी तोड़ी है. दरअसल बीते कुछ समय से मैरीकॉम को लेकर ऐसी खबरें चल रही है कि वह अपने बिजनेस पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में है. अब मैरीकॉम ने इस पर सफाई देते हुए इस सिरे से खारिज कर दिया है.
मैरीकॉम के वकील की तरफ जारी बयान को दिग्गज मुक्केबाज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. बयान में कहा गया-
दावा किया जा रहा है कि वह हितेश चौधरी को डेट कर रही हैं, जोमैरी कॉम बॉक्सिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष और बिजनेस पार्टनर हैं.
इन अटकलों खारिज करते हुए मैरीकॉम की तरफ से सफाई जारी की.
मैरी कॉम और ओन्खोलर (ओनलर) कॉम अब शादीशुदा नहीं हैं और उन्होंने 20 दिसंबर 2023 को आपसी सहमति से अपने तलाक लिया.
मैरीकॉम के हितेश चौधरी के साथ रिलेशनशिप होने या किसी अन्य मुक्केबाज के पति के साथ संबंध होने की अफवाहों का खारिज किया जाता है.
'उनके हाथ में कुछ टांके लगे हैं, मगर...', कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे की चोट पर दी बड़ी अपडेट
मैरीकॉम की प्राइवेसी की अपील
बयान में आगे कहा गया है कि हितेश मैरीकॉम के बिजनेस पार्टनर के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह पिछले दो सालों से अपनी निजी जिंदगी में खास तौर पर अपने पूर्व पति के साथ बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.इस मुश्किल समय में मैरीकॉम ने अपने दोस्तों, फैंस सभी से इस मुश्किल समय से उन्हें बाहर निकलने के लिए प्राइवेसी देने के लिए कहा है. साथ ही दिग्गज मुक्केबाज ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर इसके बावजूद उनकी अपील को ना मानने वालों पर वह कानूनी कार्रवाई करेंगी.
मैरीकॉम और ओनलर ने चार साल डेट के बाद साल 2005 में एक दूसरे का हाथ थामा था. मैरीकॉम और ओनलर के तीन बेटे और एक बेटी हैं. 2007 में दिग्गज मुक्केबाज ने जुड़वा बेटों और 2013 में बेटे को जन्म दिया. 2018 में दोनों ने
मेरिलिन नाम की एक लड़की को गोद लिया था.