Neeraj Chopra Wedding: शिमला में लिए सात फेरे, 50 लोग हुए शामिल, हनीमून से लेकर गेस्‍ट लिस्‍ट तक नीरज चोपड़ा-हिमानी की शादी से जुड़ी छह बड़ी बातें आई सामने

Neeraj Chopra Wedding: शिमला में लिए सात फेरे, 50 लोग हुए शामिल, हनीमून से लेकर गेस्‍ट लिस्‍ट तक नीरज चोपड़ा-हिमानी की शादी से जुड़ी छह बड़ी बातें आई सामने
नीरज चोपड़ा ने शिमला में शादी की.

Highlights:

नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से शादी की.

नीरज और हिमानी ने शिमला में लिए सात फेरे.

हनीमून के लिए अमेरिका में है कपल.

नीजर चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. भारत के स्‍टार जैवलिन थ्रोअर ने गुपचुप तरीके से शादी रचाने के चार दिन बाद सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर करके अपनी शादी का खुलासा किया. सुपरस्‍टार खिलाड़ी नीरज ने 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के शिमला में टेनिस प्‍लेयर हिमानी मोर के साथ सात फेरे लिए और शादी के तुरंत बाद कपल हनीमून के लिए अमेरिका रवाना हो गया. शादी समारोह को नीरज और हिमानी ने काफी निजी रखा. दरअसल दो बार के ओलिंपिक नीरज का मानना है कि शादी से पहले कोई सार्वजनिक घोषणा करना जरूरी नहीं है.

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्‍यू में जब उनसे उनकी शादी की प्‍लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने प्राइवेसी को बनाए रखने का इशारा कर दिया था. गोल्‍डन बॉय नीरज के अंकल भीम चोपड़ा ने खुलासा किया कि हिमानी नीरज की पसंद है और दोनों लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे. उन्‍होंने इंडिया टुडे को बताया कि शादी समारोह में दुल्‍हन और दूल्‍हे के परिवार वाले ही शामिल हुए थे. किसी और को आमंत्रित नहीं किया गया था. उन्‍होंने कहा- 

यह सिर्फ फैमिली वेडिंग थी. किसी और को आमंत्रित नहीं किया गया था. शादी 16 जनवरी को हिमाचल में हुई थी. ये जगह नीरज और हिमानी दोनों ने ही चुनी थी. नीरज बहुत खुश हैं. हिमानी उन्‍हीं की पसंद हैं. वे एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं . हिमानी को हमारा सपोर्ट और आशीर्वाद हैं, क्योंकि हम भी उन्‍हे (बहू) के रूप में पसंद करते थे. उनके पिता चांदराम पहलवान सोनीपत से हैं.नीरज और हिमानी 17 जनवरी को हनीमून के लिए अमेरिका चले गए. दोनों परिवार बहुत खुश हैं.

 

शादी से जुड़ी छह बड़ी बातें


नीरज और हिमानी की शादी को काफी निजी रखा गया था. शादी का पूरा फंक्‍शन 14 से 16 जनवरी तक चला. 16 जनवरी को शादी तो 14 और 15 जनवरी को बाकी फंक्‍शन थे. इस फंक्‍शन में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. 40 से 50 लोग समारोह में शामिल हुए. शादी के अगले दिन यानी 17  जनवरी को कपल हनीमून के लिए अमेरिका रवाना हो गया. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के अनुसार नीरज और हिमानी के अमेरिका से लौटने के बाद परिवार बड़े रिसेप्‍शन की प्‍लानिंग कर रहा है.  

कौन हैं हिमानी मोर? 


हिमानी का परिवार हरियाणा के सोनीपत से हैं. वो टेनिस खेलती थीं और अखिल भारतीय टेनिस संघ की वेबसाइट के अनुसार उनकी हाईएस्‍ट नेशनल रैंकिंग सिंगल में 42 और डबल्‍स में 27 थी. पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री करने के बाद हिमानी अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने साउथईस्टर्न लुसियाना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम वॉलियंटर असिस्टेंट टेनिस कोच के रूप में काम करने के अलावा हिमानी एमहर्स्ट कॉलेज में विमेंस टेनिस प्रोग्राम को मैनेज करती हैं. 

ये भी पढ़ें

10 चौके-6 छक्‍के, IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे बल्‍लेबाज ने तूफानी शतक ठोक MI को दिलाई धमाकेदार जीत, ILT20 इतिहास की खेली तीसरी सबसे बड़ी पारी

IND vs ENG: मोहम्‍मद शमी का T20 से पहले दो घंटे का ' टेस्‍ट', 14 महीने बाद टीम इंडिया से जुड़ने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर आई ताजा अपडेट

BCCI की एक गाइडलाइन खिलाड़ियों पर हो गई लागू, स्टेडियम के लिए अलग-अलग गाड़ियां मिलना बंद, कोलकाता T20I से पहले दिखा असर