R Praggnanandhaa वर्ल्ड कप शतरंज के फाइनल में पहुंचे, अमेरिका को करुआना को दी शिकस्त, मैग्नस कार्लसन से होगी टक्कर

R Praggnanandhaa वर्ल्ड कप शतरंज के फाइनल में पहुंचे, अमेरिका को करुआना को दी शिकस्त, मैग्नस कार्लसन से होगी टक्कर

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंद (R Praggnanandhaa) ने फिडे विश्व कप शतरंज (FIDE World Cup Chess) के फाइनल में जगह बना ली. उन्होंने सेमीफाइनल में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करुआना को 3.5-2.5 से हरा दिया. प्रज्ञाननंद ने टाईब्रेक में जीत हासिल की. दो मैचों की क्लासिकल सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त होने के बाद 18 साल के भारतीय प्रज्ञाननंद ने बेहद रोमांचक टाईब्रेकर में अमेरिका के दिग्गज ग्रैंडमास्टर को पछाड़ दिया. 22 अगस्त से होने वाले फाइनल में अब प्रज्ञाननंद का मुकाबला पांच बार के चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से होगा जिन्होंने सेमीफाइनल में अजरबेजान के निजात अबासोव को 1.5-0.5 से शिकस्त दी.

प्रज्ञाननंद दिग्गज बॉकी फिशर और कार्लसन के बाद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. प्रज्ञाननंद ने फाइनल में जगह बनाने के बाद कहा, ‘मुझे इस टूर्नामेंट में मैग्नस से खेलने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि मैं उससे केवल फाइनल में ही खेल सकता था और मुझे फाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी. मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा और देखूंगा कि क्या होता है. कैंडीडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करके काफी अच्छा लग रहा है.’

भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘प्रैग (प्रज्ञाननंद) फाइनल में पहुंच गया! उसने टाईब्रेक में फाबियानो करुआना को हराया और अब उसका सामना मैग्नस कार्लसन से होगा. क्या शानदार प्रदर्शन है!’

प्रज्ञाननंद मौजूदा विश्व कप में काफी अच्छी फॉर्म में रहे हैं और करुआना से पहले अमेरिका के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारु नाकामूरा को भी बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं. जाने माने शतरंज कोच आरबी रमेश ने ट्विटक पर लिखा, ‘फाबियानो के खिलाफ जीत और 2023 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रज्ञाननंद को बधाई. गौरवान्वित और खुश.’

 

दुनिया की पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी सुसान पोल्गर ने भी भारतीय ग्रैंडमास्टर की सराहना की. उन्होंने लिखा, ‘ग्रैंडमास्टर प्रज्ञाननंद को 2023 विश्व कप फाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई जहां उनका सामना मैग्नस से होगा. उन्होंने प्ले ऑफ में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो को हराया. उन्होंने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामूरा को भी हराया था.’

 

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर ने भी प्रज्ञाननंद को बधाई दी. प्रज्ञाननंद विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले आनंद के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय थे. उन्होंने 2024 में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भी जगह बना ली है जिससे डिंग लिरेन के चैलेंजर का फैसला होगा.
 

ये भी पढ़ें

ISSF World Championship : श्योराण ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भारत को दिलाया 5वां कोटा, मेंस और वीमेंस टीम ने जीता गोल्ड
Archery World Cup: भारत की महिला और पुरुष कंपाउंड टीम ने जीते गोल्ड, अमेरिका व कोलंबिया को शिकस्त
World Athletics Championship: 1 देश की 2 एथलीट और 2 इवेंट, दोनों फिनिश लाइन के पास गिरीं, गोल्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड फिसला, देखिए Video