Sifan Hasan Femke Bol fall at World Athletics Championship: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (World Athletics Championship) के पहले दिन दो एथलीट रेस में फिनिश लाइन के पास गिर गईं और दोनों से गोल्ड मेडल जीतने का मौका छिन गया. दोनों एथलीट नेदरलैंड्स की थीं. पहले 10 हजार मीटर रेस में सिफां हसन (Sifan Hassan) लड़खड़ाई और गिर गईं. कुछ देर बाद चार गुणा 400 मिक्स्ड टीम रिलेक में फेम्के बोल (Femke Bol) के साथ भी ऐसा ही हुआ. उनके हाथ से बैटन उछलकर फिनिश लाइन के पार चला गया लेकिन वह नहीं जा सकीं. नतीजतन उनके हाथ से न केवल गोल्ड मेडल फिसला बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका भी जाता. नेदरलैंड्स को दो गोल्ड से महरूम होना पड़ा. 10 हजार मीटर रेस में इथियोपिया तो चार गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले में अमेरिका ने सोने का तमगा जीता.
बोल ने घटना के बारे में कहा, मुझे काफी अच्छा लग रहा था. फिर मुझे पता नहीं क्या हुआ. आखिरी मीटर्स में मैं पूरा जोर लगा रही थी और लेक्टिक एसिड बढ़ जाता है. मैं सामान्य तरह से कदम आगे नहीं बढ़ा सकी और मुझे लगता है कि क्रैंप आ गया. मुझे लगा कोई मेरे पास हैं और फिर मैं जमीन पर थी. फिनिश लाइन से कुछ मीटर दूर तक बोल आगे चल रही थी. फिर अमेरिकी एथलीट एलेक्सिस होम्स ने जोर लगाया और वह करीब पहुंच गई. इसी दौरान बोल नीचे गिर गईं. अमेरिका ने 3:08.80 मिनट के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
बोल और हसन ने नेदरलैंड्स के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप व ओलिंपिक्स में पिछले आठ सालों में अलग-अलग स्पर्धाओं में कुल 10 मेडल जीते हैं. हसन के हाथ से अब तीन मेडल जीतने का मौका निकल गया. दो साल टोक्यो ओलिंपिक में उन्होंने ऐसा किया था. तब उन्होंने 1500 मीटर में कांसा और पांच व 10 हजार मीटर में सोना जीता था. बोल ने टोक्यो में ब्रॉन्ज और 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर जीत रखा था. अब वह दो दिन बाद हर्डल्स में हिस्सा लेंगी.
ये भी पढ़ें
World Athletics Championship: जानें कैसा है भारत का इतिहास, किसने कब मारी बाजी और पिछली बार क्या कुछ रहा खास?
Archery World Cup: भारत की महिला और पुरुष कंपाउंड टीम ने जीते गोल्ड, अमेरिका व कोलंबिया को शिकस्त
Avinash Sable: अविनाश साबले वर्ल्ड चैंपियनशिप में नाकामी के बाद दुख में डूबे, रुंधे गले से बोले- बुरा लगता है