भारत ने 19 अगस्त को पेरिस में वर्ल्ड कप में महिला और पुरुष वर्ग में कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल जीते. भारतीय तीरंदाजों ने टूर्नामेंट में कुल पांच मेडल जीते. अभिषेक वर्मा, ओजस देवतले और प्रथमेश जावकार की भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका को फाइनल में 236-232 से मात दी. अमेरिकी टीम में क्रिस स्कॉफ, जेम्स लुट्ज और सॉयर सुलिवान शामिल थे. ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परणीत कौर की महिला टीम ने मैक्सिको को एक अंक के अंतर से पीछे छोड़ा. भारतीय महिला टीम ने इस महीने की शुरुआत में बर्लिन में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी.
ज्योति ने व्यक्तिगत कंपाउंड में कांस्य पदक जीता जो भारत का पांचवां मेडल रहा. ज्योति ने कोलंबिया की सारा लोपेज को शूट ऑफ में पछाड़ा. दोनों नियमित समय में 146 अंक पर बराबर रहे. ज्योति ने सेंटर के सबसे करीब निशाना लगाकर मेडल अपने नाम किया. लोपेज पांच बार की वर्ल्ड कप गोल्ड मेडलिस्ट हैं.
भारत ने कैसे जीते गोल्ड मेडल
महिला टीम के मुकाबले में एक समय 118-117 से आगे चल रही थी. लेकिन फिर पिछड़ गई और कोलंबिया 176-175 से आगे हो गई. भारतीय तीरंदाजों ने आखिरी एंड में 59 अंक लिए और बाजी मार ली. भारत ने इस टूर्नामेंट में इससे पहले रिकर्व इवेंट में दो कांस्य पदक जीते थे. पुरुष रिकर्व टीम में धीरज बोम्मदेवरा, अतानु दास व तुषार शेल्के शामिल थे तो महिला टीम में भजन कौर, अंकिता भकत और सिमरनजीत कौर रहीं.
ये भी पढ़ें
World U20 Wrestling Championship में भारत ने पहली बार जीता टीम खिताब, अंतिम पंघाल ने दूसरी बार जीता गोल्ड
ISSF World Championship: भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम का गोल्ड, आईफ्लू से जूझने वाले शिवा और ईशा सिंह बने विजेता