तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम मालिक बन गए. वे वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (WPBL) में एक फ्रेंचाइज के सहमालिक बने हैं. उन्होंने मुंबई पिकल पावर फ्रेंचाइज में स्वामित्व हासिल किया है. ऋषभ पंत के साथ स्वीगी के पास भी इस टीम का मालिकाना हक है. WPBL का पहला सीजन अभी होना है. यह भारत की पहली फ्रेंचाइज बेस्ड पिकलबॉल लीग है. पिकलबॉल खेल पिछले कुछ सालों में तेजी से आगे बढ़ा है. पंत के इससे जुड़ने से भारत में इस खेल की लोकप्रियता में तेजी देखने को मिल सकती है. पंत ने पिकलबॉल लीग में टीम लेने के बाद कहा, 'पिकलबॉल को लेकर उत्साह संक्रामक है और मुझे निजी तौर पर भी यह खेल पसंद है. मैं वर्ल्ड पिकलबॉल लीग में निवेश करना चाहता था जिससे कि यह खेल अगले स्तर पर जाए. मुझे स्वीगी से बेहतर साथी नहीं मिल सकता था.'
ऋषभ पंत की टीम में कौनसे खिलाड़ी शामिल
मुंबई पिकल पावर के हेड कोच बेसफॉर्ड हैं. इस टीम में भारत के मयूर पाटिल, अमेरिका के ब्रेंडन लेन, स्पेन के ग्लोका कार्वाहल लेन, स्पेन की सबरीना डोमिंगेज, साउथ अफ्रीका से मिहाई क्वोन, किंग युंग ग्वोन, पोलैंड से बार्टोस्ज कार्बोवनिक और ब्रिटेन से कैटी मॉरिस शामिल हैं. टीम का पहला मुकाबला 24 जनवरी को पुणे यूनाइटेड के साथ है. इसके बाद 25 जनवरी को दिल्ली दिलवाले, 27 जनवरी को हैदराबाद सुपर स्टार्स, 28 जनवरी को चेन्नई सुपर चैंप्स और 30 जनवरी को बेंगलुरु जवान्स से खेलना है.
ये भी पढ़ें
रनों की कमी से जूझ रहे रोहित शर्मा की तरफदारी में उतरे अजिंक्य रहाणे, बोले- उसे मत बताओ कि...