भारत की सुदीरमन कप (Sudirman Cup) बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुरुआत निराशाजनक रही और उसे ग्रुप सी के अपने पहले मुकाबले में रविवार (14 मई) को चीनी ताइपे से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. पीवी सिंधु (PV Sindhu) सहित भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दी लेकिन वे अनुकूल परिणाम हासिल करने में नाकाम रहे. भारत की तरफ से तनीषा क्रास्टो और के साई प्रतीक ने मिश्रित युगल मुकाबले में पहला गेम जीतकर सकारात्मक शुरुआत की लेकिन आखिर में वे यांग पो हुआन और हू लिंग फेंग से 21-18 24-26 6-21 से हार गए.
भारत अब मलेशिया का करेगा सामना
भारत ग्रुप सी के अपने दूसरे मुकाबले में सोमवार को मलेशिया से भिड़ेगा, जो राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम चैंपियन है. मलेशिया ने रविवार को अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया. सिंधु ने ताइ जु को आखिरी बार 2019 के विश्व चैंपियनशिप में हराया था. यह उनकी चीनी ताइपे की खिलाड़ी के हाथों कुल मिलाकर 18वीं हार है. ताइ जु पहले गेम में बेहतर खिलाड़ी नजर आ रही थी, लेकिन सिंधु ने दूसरे गेम में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को निर्णायक गेम तक ले गई.
तीसरे और निर्णायक गेम के शुरू में दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती जी. एक समय स्कोर 6-6 से बराबर था लेकिन ताइ जु ने जल्द ही 9-6 से बढ़त हासिल कर दी. सिंधु ने जज्बा बनाए रखा और स्कोर फिर से 10-10 से बराबर कर दिया. उनकी प्रतिद्वंदी हालांकि इंटरवल तक एक अंक की बढ़त हासिल करने में सफल रही. भारतीय खिलाड़ी ने इंटरवल के बाद 14-12 से बढ़त बनाई लेकिन नेट पर कुछ गलतियों का उन्हें जल्द ही खामियाजा भुगतना पड़ा. ताइ जु इसका फायदा उठाकर 15-14 से आगे हो गई और जब सिंधु का शॉट बाहर चला गया तो चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने अपनी बढ़त 17-14 कर दी. इसके बाद ताइ जु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पांच मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर शानदार रिटर्न से मैच अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें
World Championship: भारतीय पुरुष बॉक्सर्स के मुक्कों ने बरसाए मेडल, पहली बार एक साथ तीन पदक पक्के
Wrestlers Protest: भारतीय ओलिंपिक संघ ने उठाया बड़ा कदम, WFI का कामकाज पड़ा ठप्प, अधिकारियों पर लगा प्रतिबंध
Wrestlers Protest: पहलवानों ने की ब्रजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग, बोले- जो दोषी हो उसे फांसी दे दो