Shooting: एक टूर्नामेंट के दौरान भारतीय निशानेबाज (Shooting) के होटल के कमरे में बड़ा हादसा हो गया. राइफल साफ करते समय निशानेबाज ने फिजियो पर गोली चला दी. जिससे सनसनी मच गई है. फिजियो के जबड़े से गोली निकालने के लिए उनकी आपात सर्जरी करानी पड़ी. इस साल भारतीय निशानेबाजी में यह सुरक्षा संबंधित उल्लंघन की तीसरी घटना है.
फिजियो के जबड़े की सर्जरी
टीम के मौजूद बंगाल की कोच कोयली मितर ने पीटीआई को बताया-
ये दुर्घटनावश हुआ. शूटर अपनी बंदूक साफ कर रही थी और फिजियो अचानक वहां पहुंच गई. निश्चित रूप से ये निशानेबाज की गलती है, उसे ज्यादा सतर्क होना चाहिए था, लेकिन यह पूरी तरह से दुर्घटनावश रात में हुआ. फिजियो अब ठीक है और हम उसी समय उसे अस्पताल ले गये. तभी उसके जबड़े की सर्जरी की गयी. वो 24 घंटे तक अस्पताल में रही.
ये भी पढ़ें :-