Sports News 27 फरवरी: मोहम्‍मद शमी का हुआ ऑपरेशन, WPL 2024 की टक्‍कर तो रोनाल्‍डो के इशारे पर मचे बवाल समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News 27 फरवरी: मोहम्‍मद शमी का हुआ ऑपरेशन, WPL 2024 की टक्‍कर तो रोनाल्‍डो के इशारे पर मचे बवाल समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
मोहम्‍मद शमी वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं

Story Highlights:

Mohammed shami surgery: मोहम्‍मद शमी की यूके में हुई सर्जरी

WPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने यूपी वॉरियर्स को हराया

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) के बाएं टखने का सफल ऑपरेशन हो गया है. इस वजह से वो आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उनका टी20 वर्ल्‍ड कप खेलना भी नामुमकिन लग रहा है. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने 37 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. दिग्‍गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी एक इशारे को लेकर बवाल में फंस गए हैं.

चलिए जानते हैं 27 फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:


मोहम्‍मद शमी की सर्जरी

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बायें टखने (अकिलीज़ टेंडन) का सफल ऑपरेशन हुआ है. अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले शमी की सर्जरी लंदन में हुई.  उन्‍हें फिट होने में करीब तीन महीने का समय लगेगा. इस वजह से वो आईपीएल से बाहर हो गए हैं.


रोनाल्डो के इशारे पर बवाल

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी प्रो लीग में दर्शकों की तरफ कथित आपत्तिजनक इशारा करने के कारण विवादों में फंस गए हैं.  रिपोर्ट के अनुसार उनके इस व्यवहार की जांच की जा रही है.  


नील वैगनर ने लिया संन्‍यास

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने 37 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. न्यूजीलैंड की तरफ से उन्‍होंने  64 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 37 की औसत से 260 विकेट लिए. वह न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं.

 

विहारी के खिलाफ जांच

हनुमा विहारी और आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) के बीच विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया. राज्य संघ ने उनके खिलाफ जांच की घोषणा की. विहारी ने संघ पर मौजूदा सत्र की शुरुआत में उन्हें  कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था.

 

दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत

राधा यादव और मारिजाने कैप की धारदार गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लेनिंग के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स  को नौ विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. वॉरियर्स की दो मैच में यह लगातार दूसरी हार है.

 

आईपीएल से भी बाहर रह सकते हैं कोहली

विराट कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आशंका जताई कि वो आईपीएल से भी बाहर रह सकते हैं.

 

इंग्‍लैंड की हार पर हुसैन का बड़ा बयान

भारत ने रांची टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है. पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि इंग्लैंड को भारत से टेस्ट श्रृंखला हारने पर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए,  क्योंकि कौशल के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता को देखते हुए रोहित शर्मा की टीम योग्य विजेता है.  

 

बजरंग, विनेश को ट्रायल के लिए बुलावा

भारतीय कुश्ती महासंघ ने प्रदर्शनकारी पहलवानों बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और संन्यास की घोषणा कर चुकी ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को किर्गिस्तान में होने वाले पेरिस ओलिंपिक क्वालीफायर सहित एशिया की दो शीर्ष प्रतियोगिताओं के लिए मार्च में होने वाले राष्ट्रीय ट्रायल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. विश्व कुश्ती की सर्वोच्च संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने इस महीने के शुरू में डब्ल्यूएफआई का निलंबन हटाते समय राष्ट्रीय महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के खिलाफ भेदभावपूर्ण रवैया नहीं अपनाने की भी शर्त रखी थी.


तोमर का बड़ा कमाल

ओलिंपियन निशानेबाज ऐश्वर्य तोमर ने राष्ट्रीय ट्रायल में विश्व रिकॉर्ड से बेहतर स्कोर के साथ पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का खिताब जीता. विश्व चैंपियनशिप 2023 में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल 23 साल के तोमर ने फाइनल में 466.4 अंक के साथ ट्रायल जीता. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 से पहले 27 साल के ऑलराउंडर का तूफान, 5 चौके और 6 छक्‍के देख दिल्‍ली कैपिटल्‍स को भी हो रहा होगा पछतावा

BCCI का बड़ा ऐलान, बढ़ाई जाएगी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी, एक मैच के मिलेंगे इतने पैसे

Hanuma Vihari: क्या आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर आकर हनुमा विहारी खोलेंगे आंध्र क्रिकेट की पोल, जानें क्या है पूरा मामला