Top 10 trending sports news: भारत ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 319 रन पर समेट दिया है और इसी के साथ भारतीय टीम ने पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं तीसरे दिन के खेल से पहले आर अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण राजकोट टेस्ट से हट गए हैं. दूसरी तरफ बैडमिंटन में भारत को बड़ी खुशखबरी मिली हैं.
चलिए जानते हैं 17 फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:
इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमटी
भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी को 319 रन पर समेट दिया. इसी के साथ भारत ने पहली पारी में 126 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है. तीसरे दिन के लंच के बाद भारत ने इंग्लिश पारी को समेटने में मुश्किल से 40 मिनट का वक्त लिया. बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 153 रन बनाए.
काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम
भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में बांह में काली पट्टी बांधी. भारत के लिए 1951 से 1962 के बीच 11 टेस्ट खेलने वाले दत्ताजीराव का 13 फरवरी को निधन हो गया था.
भारतीय बैडमिंटन का कमाल
भारतीय महिला टीम ने शनिवार को रोमांचक सेमीफाइनल में दो बार की पूर्व चैम्पियन जापान को 3-2 से हराकर अपना ऐतिहासिक सफर जारी रखते हुए पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया.
पीएम मोदी ने अश्विन को 500 टेस्ट विकेट की दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की प्रशंसा की. अश्विन शुक्रवार को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान अनिल कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिया कि अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर बधाई. उनकी यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं. वो आगे और उपलब्धियां हासिल करें, उन्हें मेरी शुभकामनायें.
आखिरी मिनट में भारतीय हॉकी टीम को मिली जीत
भारतीय टीम ने एफआईएच प्रो लीग मैच के अंतिम मिनट में गुरजंत सिंह के गोल की मदद से निचली रैंकिंग पर काबिज आयरलैंड को 1-0 से हराया. गुरजंत ने 60वें मिनट में स्ट्राइक सर्कल के ऊपर से ताकतवर शॉट लगाकर आयरलैंड के गोलकीपर को छकाते हुए गोल दागा.
प्रो कबड्डी लीग में पैंथर्स की जीत
जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग के अहम मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को 51- 44 से हराया. पैंथर्स की इस शानदार जीत के असली हीरो अर्जुन देशवाल रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 16 अंकों का योगदान दिया. वहीं सुनील कुमार और अभिजीत मलिक ने 8-8 अंक हासिल किए.
शाहीन ने पीसीबी पर उठाए सवाल
शाहीन शाह अफरीदी ने हारिस रऊफ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर सवाल उठाया है. शाहीन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि मुझे पीसीबी के फैसले के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना है. लेकिन समय ऐसा है कि हमें एक ही दिन में मैच खेलना है और फैसला आ गया. हारिस मानसिक रूप से मजबूत लड़का है और उम्मीद है कि इससे उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा और शायद पीसीबी भी समझ जाएगा कि इस समय ऐसा निर्णय लेना सही नहीं था.
युवराज सिंह के घर में चोरी
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पंचकूला के एमडीसी सेक्टर 4 घर में 75 हजार नगद और जेवर की चोरी का मामला सामने आया है. युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने चोरी का शक वहां पर काम करने वाले नौकर और नौकरानी के ऊपर जताया है.
मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने स्पेन के ग्रेनाडा में आईएसएसएफ विश्व कप 10 मीटर की महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. मनु कुल 215.1 अंक से महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहीं.
ये भी पढ़ें: