Sports News 6 फरवरी: U19 World Cup semi final में भारत के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती, टीम इंडिया की विशाखापतनम में जीत समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News 6 फरवरी:  U19 World Cup semi final में भारत के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती, टीम इंडिया की विशाखापतनम में जीत समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर 19 वर्ल्‍ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा

Story Highlights:

U19 World Cup semi final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप का सेमीफाइनल

India vs England: भारत ने इंग्‍लैंड को दूसरे टेस्‍ट में हराया

Sports Tak Top 10 Trending Sports News 6 february: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में मंगलवार को आमने सामने होगी. डिफेंडिंग चैंपियन भारत की नजर फाइनल में जगह बनाने पर है. वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने विशाखापतनम टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को हराकर पांच मैचों  की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) को राजकोट में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले  जाने वाले तीसरे टेस्‍ट से आराम दिया जा सकता है.

चलिए जानते हैं 6 फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप  का सेमीफाइनल मैच


भारत की अंडर 19 टीम टाइटल डिफेंड करने के लिए टूर्नामेंट में पूरा जोर लगा रही है. टीम का सबसे बड़ा टेस्ट पहले सेमीफाइनल में होने जा रहा है जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर है. टीम इंडिया छठे अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब से सिर्फ दो कदम दूर है. लेकिन टीम अफ्रीकी टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. टीम इंडिया टूर्नामेंट में बड़े लक्ष्य दे रही है और गेंदबाजी में भी कमाल कर रही है.

जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्‍ट में आराम

 

जसप्रीत बुमराह को इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट मैच में आराम दिया जा सकता है. तीसरा टेस्‍ट राजकोट में खेला जाएगा. बुमराह को आराम देने का फैसला नेशनल चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट ने लिया है.


ऑस्‍ट्रेलिया की टी20 टीम का ऐलान


ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. वेस्टइंडीज के बाद दूसरे वनडे के बाद जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने साफ कहा था कि वो उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूत टीम उतारेगी. पैट कमिंस (Pat Cummins) ,जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की टी20 टीम में वापसी हो चुकी है. आखिरी बार तीनों ने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में एक साथ खेला था.

मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.

 

इंग्‍लैंड के खिलाड़ी वायरस से परेशान


इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ विशाखापतनम टेस्ट के चौथे दिन खिलाड़ियों की बीमारी से परेशान थी. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम के तीन खिलाड़ी वायरल से परेशान थे. वे जब बैटिंग के लिए उतरे तब पूरी तरह से फिट नहीं थे. स्टोक्स ने मैच समाप्त होने के बाद बताया कि टीम के कुछ खिलाड़ी वायरस की चपेट में थे. समझा जाता है कि बेन फोक्स, ऑली पोप और टॉम हार्टली पूरी तरह से फिट नहीं थे. स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'दो खिलाड़ी सुबह जब उठे तो ठीक नहीं थे और जब सबको एक जैसे लक्षण थे तब आप समझ जाते हैं कि कुछ गड़बड़ है. कोई वायरस था.

 

फैबियन एलन के साथ लूटपाट

 

वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर फैबियन एलन को साउथ अफ्रीका की राजधानी जोहानिसबर्ग में बंदूक दिखाकर लूट लिया गया. वे साउथ अफ्रीका 20 लीग में खेलने के लिए गए हुए थे. वे यहां पर पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. एलन को जोहानिसबर्ग में होटल के बाहर शिकार बनाया गया. इस घटना ने उन्हें बुरी तरह डरा दिया. जानकारी के अनुसार, 28 साल के इस क्रिकेटर को बदमाशों ने बंदूक दिखाई और उनसे फोन व बाकी निजी सामान छीन लिया. इस घटना के बाद SA20 में खेल रहे खिलाड़ियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए.


शेफाली वर्मा का धमाल 


भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के धूमधड़ाके के बीच घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. सीनियर वीमेंस इंटर जोनल वनडे ट्रॉफी के मुकाबले में 5 फरवरी को नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को 209 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. विजेता टीम ने कप्तान शेफाली वर्मा के आतिशी शतक के बूते छह विकेट पर 356 रन का स्कोर खड़ा किया. उन्‍होंने 10  चौकों व नौ छक्कों से 133 रन की नाबाद पारी खेली.

 

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में भारत की छलांग


दूसरा टेस्‍ट जीतकर भारत ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-2025 की रैंकिंग में लंबी छलांग भी लगा ली.  तीन टीमों को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई. इसी के साथ टीम टॉप पर मौजूद ऑस्‍ट्रेलिया के भी काफी करीब पहुंच गई.  विशाखापतनम टेस्‍ट में मिली जीत के बाद भारत  का पॉइंट पर्सेंटेज 52.77 हो गया है, जबकि ऑस्‍ट्रेलिया  का  पर्सेंटेज  55.00 है.  


पुनेरी पलटन ने किया प्‍लेऑफ के लिए क्वालीफाई


पुनेरी पलटन प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. पहले हाफ में आठ पाइंट से पिछड़ने के बावजूद पुनेरी पलटन ने दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में शानदार वापसी करते हुए त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 107 वें मैच में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को 30-30 से टाई पर रोक दिया.


कोहली के खेलने पर द्रविड़ का गोलमोल वाला जवाब


विराट कोहली (Virat Kohli) भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में नहीं खेले. निजी वजहों से उन्होंने इन मैचों से हटने का फैसला किया था. अब यह बात उठ रही है कि कोहली कब तक वापस आएंगे, क्या वे आखिरी तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे, कोहली कौनसे टेस्ट से वापसी करेंगे. विशाखापतनम टेस्ट में इंग्लैंड पर जीत के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को इन सवालों का सामना करना पड़ा. उन्होंने इन सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया. द्रविड़ ने यह मामला सेलेक्टर्स पर छोड़ दिया. द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट में जीत के बाद कोहली की उपलब्धता के सवाल पर कहा कि इसकी जानकारी सेलेक्टर्स ही दे सकेंगे. उन्होंने कहा, 'सबसे अच्छा तो यही होगा कि सेलेक्टर्स से पूछा जाए. वे कुछ दिनों में स्क्वॉड का ऐलान करेंगे तो बताने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे. हम उससे (कोहली) से जुड़ेंगे और पता करेंगे.'

 

ये भी पढ़ें-

राहुल द्रविड़ ने सौरव गांगुली के धीमी पिचों के आरोप पर दिया करारा जवाब, बोले- विकेट हम नहीं बनाते, मुझे तो खुद...

IND vs ENG: विशाखापतनम टेस्ट हारते ही अंग्रेजों ने किया भारत छोड़ने का फैसला, बेन स्टोक्स का यह कदम कर देगा हैरान!
बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे IND vs ENG तीसरा टेस्ट! जानिए क्या है वजह