विश्व कुश्ती संस्था (UWW) ने एक महत्वपूर्ण फ़ैसला लेते हुए भारतीय शैली कुश्ती महासंघ (ISWAI) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व की पारंपरिक कुश्ती की कमेटी में सदस्य रूप में शामिल किया है. यह भारत के लिए भी बड़े गर्व का विषय है कि भारतीय शैली कुश्ती को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है.
ऐसा पहली बार हुआ
यह पहला मौक़ा है जब यूडब्ल्यूडब्ल्यू (UWW) ने कुश्ती में भारत देश के किसी सदस्य को यह बडी ज़िम्मेदारी सौंपी है,यूडब्ल्यूडब्ल्यू (UWW) के महासचिव श्री कार्लोस रॉय ने 7 फरवरी 2025 के आधिकारिक घोषणा पत्र में कहा,
विश्व कुश्ती की ट्रेडिशनल कमेटी (UWW Traditional Committee) में भारत के साथ अमेरिका, चीन, ईरान, तुर्की, नीदरलैंड्स,कज़ाख़स्तान तथा सेनेगल कुल 8 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं जो कि सम्पूर्ण विश्व में पारंपरिक कुश्ती के चलन बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तथा यह कमेटी 2028 के अमेरिका देश में होने वाले ओलिंपिक खेलों तक कार्यभार संभालेंगी.
गौरव रोशन लाल ने जताई ख़ुशी
भारतीय शैली कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री गौरव रोशन लाल ने मीडिया से कहा,