साल 2024 के पेरिस ओलिंपिक में सिर्फ 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण डिस्क्वालिफाई होने वाली विनेश फोगाट ने एक बार फिर वापसी का बिगुल बजा दिया है. पेरिस से बिना मेडल लौटने के बाद वह काफी इमोशनल हो गई थीं और कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी. लेकिन अब विनेश अपने अधूरे सपने को पूरा करना चाहती हैं और तीन साल बाद 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलिंपिक के लिए रिटायरमेंट से यू-टर्न ले लिया है.
पिछले डेढ़ साल में खेल से दूर रहकर खुद को काफी समझा. लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस ही अंत था. मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं था. मुझे मैट से और प्रेशर से दूर रहने की जरूरत थी. कई सालों बाद मैंने खुद को सांस लेने का समय दिया. उतार-चढ़ाव, टूटे हुए पल और संघर्ष की कहानियों ने मुझे सोचने का समय दिया और एहसास हुआ कि यह खेल मुझे अब भी पसंद है. मेरी आग अभी बुझी नहीं, बस थकान और शोर के नीचे दब गई थी.
विनेश इस साल बनी मां
2024 पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में जगह बनाने के बावजूद खाली हाथ लौटने पर विनेश काफी टूट गई थीं. इसके बाद उन्होंने कुश्ती छोड़कर अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया और इसी साल बेटे को जन्म दिया. विनेश ने पोस्ट में लिखा कि अब 2028 के लॉस एंजेलिस ओलिंपिक के लिए वह अकेली नहीं, बल्कि उनका बेटा भी इस सफर में उनके साथ है, और यही उनका सबसे बड़ा मोटिवेशन है.
विनेश फोगाट का ओलिंपिक सफर :-
2016 रियो ओलिंपिक: क्वार्टरफाइनल में इंजरी के चलते बाहर
2020 टोक्यो ओलिंपिक: क्वार्टरफाइनल में हार
ये भी पढ़ें :-

