भारतीय कुश्ती में इन दिनों दिल्ली का जंतर-मंतर मैदान अखाड़ा बना हुआ है. जहां बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित एक दो नहीं बल्कि 30 पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलकर धरने पर बैठे हैं. इस तरह दो दिन से जंतर-मंतर पर पहलवानों के जमावड़े और मामले पर बातचीत के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी को मिलने के लिए बुलाया. मगर देर रात तक चार घंटे चली बैठक बेनतीजा रही और रात को करीब पौने दो बजे जब सभी पहलवान बाहर निकले तो किसी ने मीडिया से भी बातचीत नहीं की.
मंत्रालय को लिखित जवाब का इंतजार
खेल मंत्रालय का कहना है कि वह तब तक ब्रज भूषण शरण सिंह से तस्तीफा नहीं मांग सकते हैं. जब तक कि WFI से कोई लिखित प्रमाण नहीं मिल जाता है. सरकार ने भी WFI से इस मामले पर लिखित जवाब और स्पष्टीकरण मांगा है. जिसके लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम पहले ही दिया जा चुका है.