मेसी को साइन करने के बाद इंटर मियामी की बड़ी चाल, बार्सिलोना और अर्जेंटीना के पूर्व कोच को बनाया टीम का मैनेजर

मेसी को साइन करने के बाद इंटर मियामी की बड़ी चाल, बार्सिलोना और अर्जेंटीना के पूर्व कोच को बनाया टीम का मैनेजर

मेजर लीग सॉकर (MLS) के पूर्व विजेता कोच गेरार्डो मार्टिनो को इंटर मियामी क्लब फुटबॉल ने बुधवार को अपनी टीम का कोच बना दिया. मार्टिनो लियोनेल मेसी के पूर्व कोच रह चुके हैं जो अगले महीने इंटर मियामी टीम में शामिल होने वाले हैं. 60 साल के मार्टिनो अटलांटा यूनाइटेड को साल 2018 में MLS कप का विजेता बना चुके हैं.

मैं और मेसी इसे बड़ा करना चाहते हैं: मार्टिनो


कोच बनने के बाद मार्टिनो ने कहा कि, मैं इतने बड़े क्लब का हिस्सा बनकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुझे पता है कि, मेसी और मैं एक साथ मिलकर कई बड़ी चीजों को पा सकते हैं. क्लब के पास कई ऐसी सुविधाएं हैं जो उसे टॉप टीम बनाती है. और मुझे लगता है कि सभी की मेहनत से हम ऐसा कर सकते हैं.

बता दें कि मार्टिनो मेसी और बार्सिलोना के साथ साल 2013-14 में रहे थे. वहीं वो अर्जेंटीना की नेशनल टीम के साथ भी साल  2014-16 में रह चुके हैं. इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि इंटर मियामी की टीम मार्टिनो को इसलिए भी टारगेट कर रही थी क्योंकि उनका मेसी के साथ रिश्ता काफी बेहतर है. मार्टिनो ने फिल नेविल को रिप्लेस किया है जिन्हें 1 जून को फायर कर दिया गया था. नेविल की गैरमौजूदगी में जेवियर मोराल्स टीम की कमान संभाल रहे थे.

 

ये भी पढ़ें:

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान नहीं बल्कि इन तीन टीमों से भारत को है सबसे ज्यादा खतरा, लीग स्टेज में ही पलट सकता है खेल

जॉस बटलर को इंग्लैंड से छीनने की तैयारी में राजस्थान रॉयल्स, करोड़ों रुपये का कॉन्ट्रेक्ट करेगा ऑफर!