पुर्तगाल (Portugal) के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने अस नसर के लिए डेब्यू कर लिया है. साऊदी प्रो लीग में अल नसर की टीम ने इत्तिफाक के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची. साऊदी प्रो लीग का ये मुकाबला फुटबॉल कैलेंडर का मोस्ट अवेटेड मुकाबला था. क्योंकि 38 साल के रोनाल्डो ने इस क्लब से जुड़ने के लिए 200 मिलियन डॉलर का डील किया था. ये डील अगले 2.5 साल के लिए है.
नहीं कर सके एक भी गोल
इस मैच में रोनाल्डो एक भी गोल नहीं कर पाए लेकिन फॉरवर्ड में अपने शानदार खेल से स्टेडियम में मौजूद फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे. उनके हर पास और उनके हर शॉट पर फैंस शोर मचा रहे थे. हालांकि बीच मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस उत्साहित हो गए. रोनाल्डो ने मैच के बीच में फेक शॉट का नजारा पेश किया. रोनाल्डो ने अपने दाहिने पैर से पास का इशारा किया और फिर गेंद को अपने बाएं पैर पर ले आएं. विरोधी खिलाड़ी रोनाल्डो की इस चाल को पहचान नहीं पाया और मैदान पर गिर गया. रोनाल्डो की इस शानदार फुटबॉल ट्रिक को देख फैंस खूब शोर मचाने लगे. ऐसे में अब रोनाल्डो का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
फैंस को कहा शुक्रिया
मैच की बात करें तो रोनाल्डो पर से पूरा फोकस तलिस्का ने हटाया. इस खिलाड़ी ने 31वें मिनट में गोल ठोका. मैच के बाद रोनाल्डो ने फैंस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि, पहले मैच में पहली जीत इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता. खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन फैंस का सपोर्ट काफी अच्छा था.