EURO 2024: फ्रांस ने ऑस्ट्रिया को हराया लेकिन एमबापे की टूटी नाक, वोबर ने कर दिया खुद का गोल

EURO 2024: फ्रांस ने ऑस्ट्रिया को हराया लेकिन एमबापे की टूटी नाक, वोबर ने कर दिया खुद का गोल
चोट लगने के बाद मैदान से बाहर जाते एमबापे

Story Highlights:

EURO 2024: फ्रांस ने ऑस्ट्रिया को हरा दियाEURO 2024: वोबर के खुद के गोल से फ्रांस ने बाजी मार ली

फ्रांस ने ऑस्ट्रिया को यूरो कप में 1-0 से धूल चटा दी. ऑस्ट्रिया को अपना गोल ही भारी पड़ा जब मैक्समिलियन वेबर ने खुद के नेट में ही गोल दाग दिया. वोबर ने एमबापे के कटबैक को अपने ही नेट्स में डाल दिया. ये गोल हाफटाइम से 7 मिनट पहले हुआ. हालांकि इस मैच में किलियम एमबापे चोटिल हो गए. एमबापे की नाक टूट गई और पूरी जर्सी खून से लथपथ थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाा गया. ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स में ये खुलासा हुआ है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन आगे के कुछ मैच मिस करेगा.

 

नीदरलैंड्स से भिड़ेंगी फ्रांस

 

फ्रांस और नीदरलैंड्स का अगला मुकाबला शुक्रवार को लीपज़िग में होगा, जबकि ऑस्ट्रिया का मुकाबला उसी दिन बर्लिन में पोलैंड से होगा. बता दें कि ऑस्ट्रिया ने टूर्नामेंट में सात मैचों की अपराजित लय के साथ कुछ प्रभावशाली परिणाम हासिल किए थे और उनकी टीम इस यूरो के दौरान परिचित मैदान पर है.उनके कोच रैंगनिक जर्मनी से हैं और उनके शुरुआती लाइन-अप के आठ खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में जर्मन बुंडेसलीगा में खेला था. वहीं फ्रांस की बात करें तो टीम कप्तान एमबापे के नेतृत्व में काफी ज्यादा टैलेंटेड है.

 

बता दें कि फ्रांस के कप्तान एमबापे पर ऑस्ट्रिया फैंस ने समय बर्बाद करने का भी आरोप लगाया. एमबापे जब मैदान से बाहर जा रहे थे तब भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा था. अंत में उन्हें ओलिवर जीरोड ने रिप्लेस किया. एमबापे के पास गोल करने का भी मौका था लेकिन वो चूक गए. 
 

ये भी पढ़ें

Euro 2024 में एक दिन में दो उलटफेर, 48वें नंबर के स्लोवाकिया ने नंबर 3 बेल्जियम को पीटा, रोमानिया ने यूक्रेन को हराकर 24 साल में जीता पहला मैच
T20 World Cup: रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज पहुंचते ही पूछा- पिच कैसा है? कोहली-जडेजा ने रनों का सूखा मिटाने को प्रैक्टिस में जान झोंकी
World Record: 4-4-0-3, लॉकी फर्ग्यूसन ने T20 World Cup में बरपाया कहर, 24 डॉट बॉल फेंककर बने कंजूस नंबर 1