दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी स्वेन-गोरान एरिक्सन (Sven-Goran Eriksson) ने खुलासा किया है कि उन्हें कैंसर है और वो अपनी जिंदगी के आखिरी दिन गिन रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. एरिक्सन स्वीडन के पूर्व खिलाड़ी हैं. उन्होंने 27 साल की उम्र में ही खेल छोड़ दिया था. संन्यास लेने के बाद उन्होंने इंग्लैंड, मैक्सिको सहित कई देशों की नेशनल टीम को कोचिंग दी. उन्होंने इंग्लैंड, मैक्सिको इटली सहित 10 देशों में भी कोचिंग दी.
इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व मैनेजर एरिक्सन ने बताया कि शायद ये साल उनकी जिंदगी का आखिरी साल हो सकता है. पिछले साल फरवरी में उन्होंने ऐलान किया था कि सेहत खराब होने के कारण वो सार्वजनिक उपस्थिति से दूरी बनाएंगे. उन्होंने एक रेडियो को दिए इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा-
हर किसी को पता है कि मुझे कोई गंभीर बीमारी है. हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि ये कैंसर है और ये कैंसर ही है.
आपको अपने दिमाग को चकमा देना होगा. मैं पूरे समय इसके बारे में सोच सकता था और घर पर बैठ सकता था. उदास हो सकता था. खुद को बदकिस्मत मान सकता था. मुझे लगता है कि चीजों को इस तरह से खत्म करना आसान है. इस चीजों में सकारात्मकता देखो.