दुनिया में कई तरह के खेल खेले जाते हैं और सभी के नियम भी अलग हैं. लेकिन चयन की प्रक्रिया सभी के लिए सामान्य ही रहती है. यानी की अगर आपका खेल अच्छा है, फिटनेस लाजवाब है तो आप टीम में खेलेंगे और अगर आपके भीतर थोड़ी सी भी कमी है तो आप टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे. लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम के साथ ऐसा नहीं है. आपकी फिटनेस और आप बाकी सारी चीजें जैसी भी हों लेकिन आपकी कुंडली और नक्षत्र अच्छे होने चाहिए. ऐसा हम नहीं बल्कि भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक का मानना है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के फुटबॉल कोच ने टीम का चयन खुद नहीं बल्कि ज्योतिषी को लिस्ट भेजकर करवाया था.
पिछले साल जून में एशियन कप क्वालिफायर के दौरान इगोर ने टीम चुनने के लिए ज्योतिषी की मदद ली थी और उन 11 खिलाड़ियों के नाम को फाइनल करने के लिए कहा था जो टीम का हिस्सा थे. यही नहीं इस काम के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की तरफ से ज्योतिषी को 12 से 15 लाख रुपए की पेमेंट भी की गई थी.
11 खिलाड़ियों की भेजी गई थी लिस्ट
ज्योतिषी ने खिलाड़ियों के बारे में बताया था
ऐसे में ज्योतिषी के जरिए दिए गए लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ियों का नाम नहीं था क्योंकि उनके सितारे ठीक नहीं थे. मतलब उन्हें उस दिन इसलिए बाहर रखा गया क्योंकि उनका दिन सही नहीं था. बता दें भारत ने इस दौरान 4 मैच खेले. जॉर्डन के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच और उसके बाद कंबोडिया, अफगानिस्तान और हांगकांग के खिलाफ एशियाई कप क्वालीफायर मैच खेले गए. हालांकि रिपोर्ट में किसी खिलाड़ी के बारे में या उसकी पहचान नहीं बताई गई है. लेकिन इससे एक बात तय है कि, फुटबॉल टीम की कई जानकारी को लीक किया गया है.
बता दें कि जब इंडियन एक्सप्रेस ने इस बारे में और जानना चाहा तो उन्होंने ज्योतिषी शर्मा से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिन शर्मा ने कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया. प्रफुल्ल पटेल, जो उस समय एआईएफएफ के अध्यक्ष थे, उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें इस मुद्दे के बारे में कुछ भी पता नहीं है. लेकिन एआईएफएफ के तत्कालीन महासचिव कुशल दास ने आखिरकार मान लिया कि उन्होंने मई 2022 में कोच इगोर स्टिमक को ज्योतिषशास्त्री भूपेश शर्मा से मिलवाया था.
कुशल दास ने कहा कि, उनको टीम की चिंता थी और तब हमने फैसला लिया कि हम ऐसा करेंगे. बता दें कि इन सभी बातों का खुलासा ऐसे समय में हुआ जब टीम इंडिया टॉप पर हैं और रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल हो चुकी है. हाल ही में, एआईएफएफ ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू के बाद कोच को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जहां स्टिमक ने कहा था कि वह भारत में चाटुकारिता करने नहीं आए थे और उन्हें सच बोलने में किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं है.'
ये भी पढ़ें:
'टॉस से 5 मिनट पहले हमने उसे जानकारी दी थी', राहुल की तारीफ में कप्तान रोहित ने पढ़े कसीदे, बुमराह को लेकर कहा ये
IND vs PAK: विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच मिलने से खुश नहीं दिखे गौतम गंभीर, लाइव मैच प्रेजेंटेशन में कह दी बड़ी बात