साल 2023 में अभी तक तट्राई नेशन, इंटरकांटिनेंटल कप और उसके बाद सैफ चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय फुटबॉल टीम को बड़ा झटका लगा है. अब अंडर-23 भारतीय फुटबॉल टीम लगातार दूसरी बार एशियन गेम्स के लिए खेलने नहीं जा सकेगी. जिसको लेकर खेल मंत्रालय ने सफाई दे डाली है.
एशियन गेम्स के लिए क्यों नहीं जा सकेगी टीम ?
दरअसल खेल मंत्रालय ने बताया कि एशियन गेम्स के लिए वहीं टीमें भाग ले सकती हैं. जिनकी एशियाई महाद्वीप में अपने खेल में रैंक टॉप-8 तक है. भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम की रैंक 18 है. जिसके चलते भारत की अंडर-23 फुटबॉल टीम एक बार फिर से एशियन गेम्स के लिए नहीं जा सकेगी.
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने पहले अंडर-23 फुटबॉल टीम को एशियन गेम्स में भेजने के लिए सीनियर टीम के कोच इगोर स्टिमाक को भी मना लिया था. लेकिन इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशान ने नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन को जो लेटर भेजा उसमें बताया कि एशियन गेम्स के लिए टीम इवेंट में केवल वहीं टीमें भाग ले सकती हैं. जिनकी रैंक एशियाई महाद्वीप में टॉप-8 तक है.
बता दें कि साल 2002 से एशियन गेम्स के लिए भारत की अंडर-23 फुटबॉल टीम खेल रही है. लेकिन रैंक नीचे होने के चलते साल 2018 में जहां भारतीय फुटबॉल टीम भाग नहीं ले सकी थी. जिसके बाद अब लगातार दूसरी बार भारतीय फुटबॉल टीम एशियन गेम्स से बाहर हो गई है.
ये भी पढ़ें :-