FIFA World Cup 2022 जीती लियोनल मेसी की अर्जेंटीना तो जानिए दिग्गज पेले ने क्या कहा?

FIFA World Cup 2022 जीती लियोनल मेसी की अर्जेंटीना तो जानिए दिग्गज पेले ने क्या कहा?

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को वर्ल्ड  कप जीतने तथा फ्रांस के कायलियन एम्बापे को फाइनल में हैट्रिक बनाने के लिए बधाई दी. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकरोन ने भी अर्जेंटीना को बधाई दी है. एक खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड तीन बार वर्ल्ड  कप जीतने वाले पेले सांस संबंधी दिक्कतों का उपचार कराने के लिए अभी अस्पताल में भर्ती हैं.

उन्होंने कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर अपना संदेश पोस्ट किया. अर्जेंटीना और फ्रांस अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबर चल रहे थे जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया.

पेले ने कहा, "फुटबॉल ने फिर अपनी कहानी दिलचस्प तरीके से बयां की. मेसी ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता जिसके वह पूरे हकदार थे. मेरे प्रिय मित्र एम्बापे ने फाइनल में चार (पेनल्टी शूटआउट के गोल सहित) गोल किए. हमारे खेल के भविष्य के लिए यह शानदार प्रदर्शन देखना किसी उपहार से कम नहीं था."

 

मेसी ने मैच में दो गोल किए जबकि फ्रांस की तरफ से तीनों गोल एम्बापे ने दागे. पेले ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले अफ्रीकी देश मोरक्को को भी बधाई दी और अपने संदेश के आखिर में अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना को भी याद किया.

 

(इनपुट-भाषा)