French Open 2024 : वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी का बोरिया बिस्तर बंधने से बचा, नोवाक जोकोविच के भी छूटे पसीने, जानें बाकी मैचों का रिजल्‍ट

French Open 2024 : वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी का बोरिया बिस्तर बंधने से बचा, नोवाक जोकोविच के भी छूटे पसीने, जानें बाकी मैचों का रिजल्‍ट
फ्रेंच ओपन के दौरान नोवाक जोकोविच (बाएं) और इगा स्वियातेक (दाएं)

Story Highlights:

French Open 2024: बारिश के कारण कई मैच स्‍थगित हुए

French Open 2024: मैंस और विमंस में वर्ल्ड नंबर-1 को मुश्किल से मिली जीत

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और दो बार की चैंपियन इगा स्वियातेक का फ्रेंच ओपन 2024 से बोरिया बिस्‍तर बंधने से बच गया. वो इस ग्रैंडस्‍लैम से बाहर होने से बच गईं. नाओमी ओसाका के खिलाफ वो हारते- हारते बचीं और मुश्किल से अगले दौर में जगह बना पाई. स्वियातेक ने दूसरे दौर के मुकाबले में मैच प्वाइंट बचाया और फिर अंतिम पांच गेम जीतकर दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओसाका को 7-6, 1-6, 7-5 से शिकस्त दी. पहला और तीसरा सेट स्वियातेक ने काफी मुश्किल से जीता, जबकि दूसरा गेम एकतरफा गंवा दिया. तीसरे और निर्णायक गेम में एक समय ओसाका 5-2 से आगे भी चल रही थी, मगर स्वियातेक खुद को बचाने में सफल रहीं. 

स्वियातेक ने मैच के बाद कहा कि उन्‍होंने दूसरे दौर में कभी इतने कड़े मुकाबले की उम्मीद नहीं की थी. वो अगली बार मैं इसके लिए अधिक तैयार रहेंगी. इसके अलावा कोको गॉफ, ओन्स जेब्युर, सोफिया केनिन, कार्लोस अल्कारेज, स्टेफानोस सितसिपास और आंद्रे रूबलेव ने भी अपने अपने मुकाबले जीते. 2020 ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन ने दूसरे दौर में 21वीं वरीय फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-3, 6-3 से हराया.

जोकोविच के छूटे पसीने

 

कार्लोस अल्कारेज ने क्वालीफायर जेस्पर डि जोंग पर जीत हासिल कर तीसरे दौर में प्रवेश किया. भारी बारिश के कारण 23 मैच स्थगित हो गये और अल्कारेज भाग्यशाली रहे कि वह अपना मैच पूरा कर अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे. उन्होंने नीदरलैंड के 23 साल के जोंग पर 6-3, 6-4, 2-6, 6-2 से जीत हासिल की.

 

ये स्‍टार भी अगले दौर में पहुंचे

 

ओन्स जाबेयूर ने कैमिलिया ओसोरियो को 6-3, 1-6, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. जबकि स्टेफानोस सिटसिपास ने डेनियल अल्टमायर पर 6-3, 6-2, 6-7 (2), 6-4 से जीत दर्ज की. पिछले साल फाइनल में जगह बनाने वाले कैस्पर रूड और पूर्व ग्रैंडस्लैम चैंपियन एरिना सबालेंका और एलेना रिबाकिना भी जीत हासिल कर आगे बढ़ी. रोलां गैरो पर 2022 में रनरअप रहे रूड ने फेलिप मेलिगेनी एल्वेस को 6-3, 6-4, 6-3 से हराया.

 

ये भी पढ़ें:

गौतम गंभीर ने कोलकाता को IPLचैंपियन बनाने के बाद ठुकराया शाहरुख खान का बड़ा ऑफर, कहा- वो हार गए, मैं कभी भी...

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा समेत सात भारतीय खिलाड़ियों को मिली ICC की बेशकीमती कैप, वर्ल्‍ड कप से पहले न्‍यूयॉर्क में सजा सिर पर 'ताज'

Ind vs Pak मैच पर ISIS के आतंकी हमले का डर, एक्‍शन में अमेरिकी सरकार, न्‍यूयॉर्क गवर्नर ने उठाया बड़ा कदम