French Open 2024: नोवाक जोकोविच की दो घंटे में शानदार जीत तो सबालेंका की अपनी बेस्‍ट फ्रेंड से टक्‍कर, जानें किसे मिली जीत और कौन हुआ बाहर?

French Open 2024: नोवाक जोकोविच की दो घंटे में शानदार जीत तो सबालेंका की अपनी बेस्‍ट फ्रेंड से टक्‍कर, जानें किसे मिली जीत और कौन हुआ बाहर?
राबर्टो कार्बालेस बेयना के खिलाफ नोवाक जोकोविच

Story Highlights:

French Open 2024: नोवाक जोकोविच की आसान जीत

French Open 2024: आर्यना सबालेंका की भी तीसरे दौर में एंट्री

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. उन्‍होंने सीधे सेटों में राबर्टो कार्बालेस बेयना पर जीत हासिल की. दिग्‍गज खिलाड़ी ने स्पेन के खिलाड़ी को दो घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-1, 6-2 से हराया. 

बारिश के कारण लगातार तीसरे दिन भी मैच प्रभावित हुए, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन आर्यना सबालेंका भी जापान की क्वालीफायर मोयुका उचिजिमा को 6-2, 6-2 से हराकर आगे बढ़ने में सफल रहीं. पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबालेंका का अगला मुकाबला पाउला बैडोसा से होगा, जो उनकी बेस्‍ट फ्रेंड हैं और इस साल विमंस डबल्‍स में उनकी जोड़ीदार हैं. ऐसे में दो के बीच मजेदार टक्‍कर की उम्‍मीद की जा रही है. 

  • विमंस डबल्‍स में 2022 की विंबलडन चैंपियन और चौथी वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना ने अरांटेक्सा रुस को 6-3, 6-4 से हराया. 

 

  • राफेल नडाल को हराने वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपना विजय अभियान जारी रखा. उन्होंने डेविड गोफिन को 7-6 (4), 6-2, 6-2 से हराया. 

 

  • टॉमस मार्टिन एचेवेरी को आर्थर के खिलाफ वॉकओवर मिल गया. टॉमस ने शुरुआती दो सेट 36, 6 7 से गंवाने के बाद 61 से तीसरा सेट लिया था. चौथे सेट में भी वो 5-0 से आगे चल रहे थे, मगर आर्थर मुकाबले से हट गए. 
     

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Warm-up: 479 रन के स्‍कोर वाले मैच में वेस्‍टइंडीज से हारा ऑस्‍ट्रेलिया, कुल 77 बाउंड्री से गूंज उठा मैदान

T20 World Cup 2024 से पहले न्‍यूजीलैंड विकेटकीपर का 30 की उम्र में संन्‍यास, साउथ अफ्रीका के लिए खेला था सबसे पहला इंटरनेशनल मैच

On This Day : सचिन तेंदुलकर का 'दुश्मन' पैदा हुआ, हाथ धोकर मास्टर ब्लास्टर के पीछे पड़ गया गणित का टीचर