Sumit Nagal, Indian Wells: राफेल नडाल को रिप्लेस करके इंडियन वेल्स के मुख्य ड्रॉ में पहुंचने वाले भारत के टॉप टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने एक घंटे 28 मिनट में मौका गंवा दिया. इसी के साथ भारतीय स्टार का अभियान भी खत्म हो गया है. परिबास ओपन के ओपनिंग राउंड में नागल को दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी कनाडा के मिलोस राओनिक ने सीधे सेटों में एक घंटे 28 मिनट में 6-3, 6-3 से हरा दिया.
एटीपी रैंकिंग में 101 नंबर पर मौजूद नागल को नडाल के हटने के बाद लकी लूजर के रूप में मुख्य ड्रॉ में मौका मिला था, मगर वो इस मौके को भुना नहीं पाए. राओनिक ने 224वीं रैंक के साथ मैच में एंट्री की थी. जिसके बाद उन्होंने भारतीय स्टार पर दबाव बना दिया और 2016 के विंबलडन फाइनलिस्ट राओनिक ने मुकाबला एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर लिया.
नडाल से हटने से नागल को मौका
नागल क्वालिफाइंग टूर्नामेंट का दूसरा राउंड हार गए थे, मगर आखिरी मिनट पर दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए तैयार ना होने का हवाला देकर टूर्नामेंट से हट गए. वो चोटों से जूझ रहे हैं. पिछले सत्र में उन्हें कूल्हे का ऑपरेशन तक कराना पड़ गया था. जिस वजह से उस ड्रॉ में टॉप खिलाड़ी होने के कारण नागल को नडाल के हटने के बाद मुख्य ड्रॉ में जगह मिल गई थी.
टॉप 100 में बनाई थी जगह
नागल की बात करें तो वो पिछले महीने चेन्नई चैलेंजर टूर्नामेंट में खिताब जीतकर एटीपी रैकिंग में टॉप 100 में पहुंचे थे, मगर इसके बाद के टूर्नामेंटों में वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिस वजह से वो टॉप 100 से बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें: