US Open फाइनल में बोपन्ना को मिली हार, राम-सैलिसबरी की जोड़ी लगातार तीसरी बार बनी चैंपियन

US Open फाइनल में बोपन्ना को मिली हार, राम-सैलिसबरी की जोड़ी लगातार तीसरी बार बनी चैंपियन

Story Highlights:

यूएस ओपन 2023 (US Open 2023) के मेंस डबल्स फाइनल में हारे बोपन्नाराजीव राम-जो सैलिसबरी ने बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी को 2-6, 6-3 और 6-4 से हरायाराजीव राम-जो सैलिसबरी ने लगातार तीसरी बार जीता मेंस डबल्स का खिताब

43 साल 6 महीने की उम्र में किसी ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलने वाले भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन को यूएस ओपन (US Open 2023) के खिताबी मुकाबले में हार मिली. अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलिसबरी ने बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी को तीन सेट तक चले मुकाबले में 2-6, 6-3 और 6-4 से हराया. इसके साथ ही 2021, 2022 के बाद साल 2023 में भी राम-सैलिसबरी की जोड़ी ने यूएस ओपन मेंस डबल्स का खिताब जीतकर हैट्रिक लगा डाली. वहीं भारत के रोहन बोपन्ना का पहली बार मेंस डबल्स ग्रैंडस्लैम का खिताब जीतने का सपना धरा रह गया. इससे पहले साल 2010 यूएस ओपन के मेंस डबल्स फाइनल में रोहन बोपन्ना पहुंचे थे. तब भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

दूसरे और तीसरे सेट में राम-सैलिसबरी की जोड़ी ने पलटी बाजी 

 

दूसरे सेट में राजीव राम और सैलिसबरी ने दमदार वापसी करते हुए बोपन्ना-एबडेन की सर्विस को एक बार ब्रेक करते हुए 6-3 से अपने नाम कर डाला. इसके बाद तीसरे सेट में भी राम-सैलिसबरी की जोड़ी ने बोपन्ना-एबडेन की सर्विस को एक बार ब्रेक करते हुए 6-4 के साथ मैच को भी अपने नाम कर डाला. इस तरह 13 साल बाद यूएस ओपन फाइनल खेलने वाले बोपन्ना को जहां हार मिली. वहीं राम-सैलिसबरी की जोड़ी ने लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. 

टूर्नामेंट में ऐसा रहा बोपन्ना और एबडेन का सफर

 

साल 2017 में जीता था पहला खिताब

 

रोहन बोपन्ना की बात करें तो मिक्स्ड डबल्स में वह टेनिस की बेस्ट रैंकिग नंबर तीन तक 22 जुलाई साल 2013 को पहुंचे थे. जबकि वर्तमान में बोपन्ना की डबल्स में 14वीं रैंक है. वहीं बोपन्ना अभी तक मेंस डबल्स में दूसरी बार फाइनल में पहुंचे थे. इससे पहले साल 2010 के यूएस ओपन फाइनल में पहुंचे थे. उस समय बोपना के जोड़ीदार पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक कुरेशी थे, उस समय भी बोपन्ना को हार मिली थी. इस जोड़ी को इंडो-पाक एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता था. बोपन्ना ने मिक्स्ड डबल्स में साल 2017 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2023: सुपर 4 के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़े जसप्रीत बुमराह, भारत- पाक मुकाबले में करेंगे गेंदबाजी
वर्ल्ड कप के लिए हरभजन सिंह ने किया इस खिलाड़ी का जमकर सपोर्ट, कहा- जो ये कर सकता है वो रोहित- विराट भी नहीं कर सकते