यूएस ओपन 2023 (US Open 2023) में सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि टेनिस में फिलहाल उनसे बेस्ट कोई और नहीं है. जोकोविच ने यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में उन्होंने रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा किया. इसके साथ ही उन्होंने चौथे यूएस मेंस सिंगल्स टाइटल भी हासिल कर लिया है. इस टाइटल के साथ उन्होंने ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में मार्गरेट कोर्ट की बराबरी कर ली है. जोकोविच मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
रोमांचक रहा मुकाबला
जोकोविच ने 10वां यूएस ओपन फाइनल खेला.इस खिलाड़ी ने शुरुआती ब्रेक हासिल किया और और ओपनिंग सेट में ही 3-0 की लीड हासिल कर ली. इसके बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 48 मिनट के भीतर ही सेट खत्म कर दिया. 2-5 के स्कोर पर मेदवेदेव ने एक ब्रेक सेव किया और मैच में रहने के लिए प्वाइंट सेट किया. लेकिन अंत में एक अनफोर्स्ड एरर ने उनका गेम खराब कर दिया.
बता दें कि पिछले 30 सालों में एक खिलाड़ी ने अगर ओपनिंग सेट गंवाया है तो वो मेंस सिंगल्स फाइनल पर सिर्फ तीन बार की कब्जा जमा पाया है. जोकोविच के साथ साल 2016 में ऐसा हुआ था जब उन्हें स्टैन वावरिंका के खिलाफ हार मिली थी.
शरीर से थके लेकिन अनुभव ने कर दिया कमाल
दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर दिखी और 3-3 हुआ. इसके बाद जोकोविच और मेदवेदेव के बीच 31 शॉट रैली देखने को मिली.इस दौरान साफ दिख रहा था कि मेदवेदेव के सामने जोकोविच थक रहे हैं. इस सेट में उन्होंने 4 फॉल्ट्स भी किए और पूरी तरह से अपने शरीर का कंट्रोल खो रहे थे. 5-6 पर उन्होंने एक सेट प्वाइंट को सेव किया और टाई ब्रेक तक लेकर गए. बता दें कि साल 2023 में जोकोविच ने 25 टाइ ब्रेक्स जीते हैं और सिर्फ 5 ही गंवाए हैं. इस तरह दूसरे सेट पर उन्होंने 7-6 से कब्जा किया.
तीसरे सेट में जोकोविच ने लीड को 3-1 कर दिया. लग रहा था कि जोकोविच मैच को ले जाएंगे लेकिन तभी मेदवेदेव ने ब्रेक वापस हासिल कर लिया. लेकिन अनुभवी जोकोविच डटे रहे और उन्होंने एक और सर्विस ब्रेक जीत पूरा दबाव मेदवेदेव पर डाल दिया. मेदवेदेव को इसके बाद मौका भी मिला लेकिन जोकोविच हर बार उनपर भारी पड़ रहे थे जिसका नतीजा अंत में ये निकला कि उन्होंने 6-3 से तीसरा सेट जीत टाइटल पर कब्जा जमा लिया.
हर रिकॉर्ड पर जोकोविच का नाम
बता दें कि जोकोविच इस साल के विंबलडन फाइनल में भी पहुंचे थे लेकिन युवा कार्लोस अल्कराज ने उन्हें हरा दिया था. जोकोविच ने अभी तक 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 7 बार विबंलडन, 3 बार फ्रेंच ओपन और 4 बार यूएस ओपन का ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है। सेरेना विलियम्स ने 23 ग्रैंडस्लैम, राफेल नडाल ने 22 और रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच में शाहीन अफरीदी ने बुमराह को उनके बच्चे के लिए दिया नायाब तोहफा, देखें Video
8000Km का सफर, 73 ओवर फील्डिंग और 9 दिन का इंतजार... जानिए श्रीलंका में अभी तक क्यों बैटिंग नहीं कर सका पाकिस्तान?