भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 43 की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वो अपने जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. वो मैंस डबल्स रैंकिग में नंबर एक पर काबिज होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. बोपन्ना टूर्नामेंट से पहले विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एबडेन के साथ छठी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेस और आंद्रेस मोल्तेनी को करीब पौने दो घंटे तक चले क्वार्टर फाइनल में 6-4, 7-6 से हराया. अब उनका सामना थॉमस माचाक और झिंझेन झांग की गैर वरीय जोड़ी से होगा.
टूर्नामेंट के आखिर में सोमवार को बोपन्ना डबल्स रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएंगे. इससे पहले अमेरिका के राजीव राम अक्टूबर 2022 में 38 साल की उम्र में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे थे. एबडेन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचेंगे.
बोपन्ना 2013 में पहली बार विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे थे. वह डबल्स रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा के बाद तीसरे भारतीय होंगे. वह अमेरिका के ऑस्टिन क्राइजेक से शीर्ष स्थान लेंगे, जो क्रोएशिया के इवान डोडिज के साथ दूसरे दौर में हार गए थे.
बोपन्ना और एबडेन की शानदार जोड़ी
बोपन्ना ने 2017 में कनाडा की गैब्रियला डाब्रोवस्की के साथ फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता. वो मैंस डबल्स में 2010 अमेरिकी ओपन में पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ और 2023 में एबडेन के साथ उपविजेता रहे थे. बोपन्ना मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में मैंस डबल्स खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी रहे. उन्होंने पिछले साल एबडेन के साथ इंडियन वेल्स टूर्नामेंट जीता था.
ये भी पढ़ें :-