ओलिंपिक चैंपियन एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने गर्लफ्रेंड को पीटने के मामले में बुरी खबर मिलने के ठीक एक दिन बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2024) में शानदार जीत हासिल कर ली है. जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़़ी ज्वेरेव को बीते दिन पूर्व गर्लफ्रेंड को पीटने के मामले में ट्रायल का ऑर्डर जारी हुआ था. इस ऑर्डर के जारी होने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना अभियान शुरू किया और ओपनिंग मैच में हमवतन डोमिनिक कोएफर को 4-6, 6-3, 7-6 (3), 6-3 से हरा दिया. 26 साल के ज्वेरेव पर मई 2020 में बर्लिन में बहस के दौरान अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड को पीटने का आरोप लगा है.
ज्वेरेव के ओपनिंग मैच से ठीक एक दिन पहले जर्मनी न्यूज एजेंसी के जानकारी दी थी कि ट्रायल 31 मई से शुरू होंगे. उस वक्त फ्रेंच ओपन चल रहा होगा. हालांकि कोर्ट के स्पोकपर्सन का कहना है कि ज्वेरेव को खुद मौजूद रहने की जरूरत नहीं है. एक वकील के जरिए भी प्रतिनिधित्व किया जा सकता है.
जुर्माने के फैसले का विरोध
पिछले साल अक्टूबर में बर्लिन की एक अदालत ने पेनल्टी ऑर्डर जारी किया था, जिसमें ज्वेरेव को 493000 अमेरिकी डॉलर यानी 4,09,61,792 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया था. हालांकि ज्वेरेव ने फैसले का विरोध किया, जिसके बाद मामला सुनवाई के लिए चला गया.
टोक्यो के चैंपियन हैं ज्वेरेव
ज्वेरेव यूएस ओपन 2020 के फाइनलिस्ट हैं. उन्होंने 2021 में टोक्यो ओलिंपिक में मैंस सिंगल्स का खिताब जीता था. वो इस वक्त दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी हैं. पिछले सप्ताह ही उन्होंने जर्मनी की टीम को यूनाइटेड कप टीम टूर्नामेंट का खिताब दिलाया था.