Australian Open राउंडअप: डीनो प्रिज्मिक को हराने में जोकोविच के छूटे पसीने, यानिक सिनर और टेलर फ्रिट्ज को मिली जीत

Australian Open राउंडअप: डीनो प्रिज्मिक को हराने में जोकोविच के छूटे पसीने, यानिक सिनर और टेलर फ्रिट्ज को मिली जीत
नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर

Highlights:

जोकोविच ने 18 साल के खिलाड़ी को हरा दिया

डीनो प्रिज्मिक को हराने में जोकोविच को कुल 4 घंटे लगे

यानिक सिनर ने भी नीदरलैंड्स के खिलाड़ी को हरा दिया

ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) के पहले दिन काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिला. सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम की शुरुआत हो चुकी है. 15 दिन वाले टूर्नामेंट में मेंस सिंगल्स के डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच को 18 साल के खिलाड़ी को हराने में काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. वहीं चोट से जूझ रहे मटिया बेरेटिनी को पहला राउंड खेलने के बाद बाहर होना पड़ा. इसके अलावा आंद्रे रूबलेव और फ्रांसेस टियाफो भी दूसरे राउंड में पहुंच चुके हैं. पहले दिन पुरुष सिंगल्स में क्या क्या हुआ. चलिए जानते हैं पूरे दिन का राउंडअप.

 

जोकोविच के छूटे पसीने

 

नोवाक जोकोविच ने ओपनिंग राउंड में आक्रामक अंदाज दिखाया. सर्बिया के खिलाड़ी को हालांकि दूसरे राउंड में हार मिली लेकिन तीसरे राउंड में इस खिलाड़ी ने वापसी की और 18 साल के डीनो प्रिज्मिक को 6-2, 6-7(5), 6-3, 6-4 से हरा दिया. हालांकि जोकोविच को डीनो को हराने में पसीने छूट गए क्योंकि ये मैच कुल 4 घंटे तक चला. जोकोविच के लिए उनके ग्रैंड स्लैम करियर का ये सबसे लंबा ओपनिंग राउंड मैच था. हालांकि प्रिज्मिक ने अपने शानदार खेल से फैंस का दिल जीत लिया. फ्रांसेस टियाफो के मुकाबले की बात करें तो अमेरिका के 17वें सीड खिलाड़ी ने क्रोएशिया के बोर्ना क्रोरिक को 6-3, 7-6(7), 2-6, 6-3 से हरा दिया.

 

 

 

कैरोटा ब्वॉयज के सपोर्ट से जीते सिनर


4 नंबर सीड खिलाड़ी यानिक सिनर को पहले राउंड में जीत मिल गई. उन्होंने नीदरलैंड्स के बोटिक वैन डी जैंड्सशूल्प को हराया. सिनर ने ये मैच 6-4, 7-5, 6-3 से 2 घंटे और 34 मिनट में जीत लिया. सिनर ने सर्व के 5 ब्रेक्स जीत कर मैच में अंतर पैदा किया. इस दौरान वो कैरोटा ब्वॉयज को समर्थन देखकर हैरान रह गए. कैरोटा ब्वॉयज फैंस का एक ग्रुप है जो सिनर का समर्थन करने के लिए हर मैच में पहुंच जीता है.

 

हार से बचे टेलर फ्रिट्ज


दुनिया के 12वें रैंक के खिलाड़ी ने अर्जेंटीना के फाकुंडो डियाज अकोस्टा के खिलाफ शानदार वापसी की और 5 सेट के रोमांचक मुकाबले को अंत में 4-6, 6-3, 3-6, 6-2, 6-4  से जीत लिया. इसकी बदौलत वो अब दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं. मैच में उस वक्त फ्रिट्ज के फैंस की धड़कने तेज हो गईं जब उनका बायां टखना मुड़ गया. हालांकि इसके बावजूद वो विरोधी खिलाड़ी को हराने में कामयाब रहे.

 

ये भी पढ़ें:

Sports News 15 जनवरी: डक पर आउट होने वाले रोहित ने रचा इतिहास तो भारत का टी20 सीरीज पर कब्जा, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

IND vs AFG: क्या भारत को मिल गया धमाकेदार ऑलराउंडर? शिवम दुबे ने हार्दिक पंड्या का रिकॉर्ड तोड़ा, कोहली- युवराज के साथ जुड़ा नाम

IND vs AFG: अक्षर पटेल का धमाका, टी20 में रवींद्र जडेजा के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर