IND vs AFG: क्या भारत को मिल गया धमाकेदार ऑलराउंडर? शिवम दुबे ने हार्दिक पंड्या का रिकॉर्ड तोड़ा, कोहली- युवराज के साथ जुड़ा नाम

IND vs AFG: क्या भारत को मिल गया धमाकेदार ऑलराउंडर? शिवम दुबे ने हार्दिक पंड्या का रिकॉर्ड तोड़ा, कोहली- युवराज के साथ जुड़ा नाम
शिवम दुबे

Story Highlights:

शिवम दुबे ने दूसरे टी20 में भी कमाल कर दिया

दुबे अंत तक क्रीज पर बने रहे और टीम को जीत दिला दी

दुबे ने 68 रन बनाए

अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने जोरदार प्रदर्शन किया. 30 साल के क्रिकेटर ने 32 गेंदों पर 63 रन बनाए और अपने तीन ओवर के कोटे में एक विकेट लिया. पहले टी20 मैच में भी दुबे ने 60 रन बनाए थे और दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया था. लगातार दूसरा नाबाद अर्धशतक बनाकर और एक विकेट लेकर दुबे विराट कोहली और युवराज सिंह के साथ स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

मुंबई का क्रिकेटर अब युवराज और कोहली के बाद एक ही टी20 मैच में एक से अधिक मौकों पर अर्धशतक बनाने और विकेट लेने वाला तीसरा भारतीय खिलाड़ी बन गया है. युवराज ने यह उपलब्धि तीन बार हासिल की है, जबकि कोहली और दुबे ने दो-दो बार ऐसा किया है.

पंड्या को छोड़ा पीछे


शिवम दुबे ने हार्दिक पंडया को भी पीछे छोड़ दिया है. हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जो कम से कम एक ही टी20 मैच में पचास रन बनाने और एक विकेट लेने में सफल रहे हैं, लेकिन वे केवल एक बार ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं.

 

गेंद के साथ भी दुबे ने कमाल किया और अपने पहले ओवर में ही विकेट ले लिया. अफगानिस्तान की पारी के 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर दुबे ने अजमातुल्लाह उमरजई को बोल्ड कर दिया. हालांकि इसके बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला. स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल जिन्होंने 3 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट उन्हें इस अवॉर्ड के लिए चुना गया.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs AFG: अक्षर पटेल का धमाका, टी20 में रवींद्र जडेजा के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर

IND vs AFG: जायसवाल और शिवम दुबे के लंबे- लंबे छक्के देख रोहित शर्मा भी रह गए दंग, मैच के बाद दे दिया बड़ा बयान

IND vs AFG : शिवम दुबे ने पहले 60 फिर 63 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा का लिया नाम, कहा - अब वो मुझसे...