Davis Cup 2024 Schedule : पांच मुकाबलों में कौन किससे भिड़ेगा और पाकिस्तान से कैसे जीतेगा भारत? ये रहा पूरा शेड्यूल

Davis Cup 2024 Schedule : पांच मुकाबलों में कौन किससे भिड़ेगा और पाकिस्तान से कैसे जीतेगा भारत? ये रहा पूरा शेड्यूल
भारत की डेविस कप टीम

Story Highlights:

Davis Cup 2024 Schedule : डेविस कप का शेड्यूल

Davis Cup 2024 Schedule : भारत-पाकिस्तान के मैच कब होंगे ?

Davis Cup 2024 Schedule : भारत सरकार ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की मांग पर डेविस कप वाली भारतीय टेनिस टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी दे डाली थी. जिसके तहत 60 साल बाद भारतीय टेनिस टीम डेविस कप के मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान (India vs Pakistan) के इस्लामाबाद जा चुकी है. जहां पर भारतीय टीम पाकिस्तान को उसके घरेलू ग्रास कोर्ट पर मात देना चाहेगी. ऐसे में सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर भारतीय टीम के डेविड कप 2024 (Davis Cup 2024 Schedule) का शेड्यूल क्या है और कब व कहां इस मैच के मुकाबले भारत में देखे जा सकेंगे.

 

डेविस कप के लिए भारतीय टीम :- युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन, एन श्रीराम बालाजी, साकेत माइनेनी, निकी कालियांदा पूनाचा,  दिग्विजय एसडी प्रज्वल देव (रिजर्व),

 

डेविस कप के लिए पाकिस्तान टीम :- मुहम्मद आबिद (कप्तान) , मुजम्मिल मुर्तजा, ऐजाम कुरैशी, अकील खान, मोहम्मद शोएब, बरकतुल्लाह. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : सरफराज खान या रजत पाटीदार में से किसका होगा दूसरे टेस्ट में डेब्यू? बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा - इन दोनों में से एक...

IND vs ENG : शुभमन गिल फ्लॉप प्रदर्शन के चलते क्या दूसरे टेस्ट से हो जाएंगे बाहर? बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने दिया ये जवाब

IND vs ENG: विशाखापत्तनम के मैदान पर टीम इंडिया ने खेले हैं कुल दो टेस्ट, दोनों में 200 के फेर ने लूटी महफिल