भारतीय टेनिस खिलाड़ी माधविन चिरागभाई कामत को अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. माधविन के खिलाफ एक महिला ने अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच में केस दर्ज कराया था. जिस पर कार्यवाही करते हुए माधविन को मुंबई एयरपोर्ट से इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने हिरासत में लेकर अहमदाबाद शहर साइबर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया. साइबर क्राइम ब्रांच में 22 साल की महिला ने माधविन कामत के खिलाफ 23 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी.
माधविन कामत पर आरोप है कि भारतीय खिलाड़ी के महिला के पोस्टर पूरे अहमदाबाद शहर में लगाकर बदनाम किया. पोस्टर में महिला को एस्कॉर्ट गर्ल और सेक्स वर्कर के तौर पर बताया गया था. भारतीय खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम से महिला की फोटो डाउनलोड करके उससे छेड़छाड की और पोस्टर में एस्कॉर्ट सर्विस लिखकर महिला का मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया. जिसके बाद से महिला को कई अनजान नंबर से कॉल आना शुरू हो गए थे. फोन करने वाले महिला को एस्कॉर्ट गर्ल बताकर परेशान करने लगे थे. जिससे परेशान होकर महिला साइबर क्राइम सेल को सूचना दी.
फुटेज में पोस्टर लगाता दिखा खिलाड़ी
माधविन कामत ने शहर में तीन जगह पोस्टर लगाकर बाद में खुद ही दो जगह से पोस्टर फाड़ भी दिए थे. युवती की शिकायत के बाद पता चला था कि माधविन टेनिस खेलने के लिए फ्रांस गया हुआ था. उस वक्त माधविन के खिलाफ LOC रिपोर्ट तैयार किया गया था.
एसीपी एचएस माकड़िया ने बताया कि माधविन और महिला दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते थे, लेकिन किसी कारण से दोनों के बीच बातचीत बंद होने के बाद माधविन ने ये हरकत की. फिलहाल माधविन को अरेस्ट करने के बाद जमानत पर छोड़ा गया है.
रिपोर्टर- अतुल तिवारी
ये भी पढ़ें
25971 रन, 1260 छक्के, 2174 चौके, 41 बार 200 के पार स्कोर, 14 शतक, 128 फिफ्टी, IPL 2024 के आंकड़े विस्मित कर देंगे!
KKR की जीत के बाद 2 बजे तक मना जश्न, शैंपेन की हुई बारिश, खूब बजे पंजाबी गाने, सेलिब्रेशन में डूबा हर खिलाड़ी