लिएंडर पेस और विजय अमृतराज को टेनिस की दुनिया का सबसे बड़ा सम्‍मान, भारतीय दिग्‍गजों ने रचा इतिहास

लिएंडर पेस और विजय अमृतराज को टेनिस की दुनिया का सबसे बड़ा सम्‍मान, भारतीय दिग्‍गजों ने रचा इतिहास
लिएंडर पेस और विजय हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के दौरान पोज देते हुए

Story Highlights:

लिएंडर पेस और विजय अमृतराज टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल

एशिया के पहले दो खिलाड़ी बन गए

भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और विजय अमृतराज को टेनिस की दुनिया का सबसे बड़ा सम्‍मान मिला है. पेस और अमृतराज को ‘टेनिस हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया. दोनों इसमें शामिल होने वाले एशिया के पहले दो खिलाड़ी बन गए हैं. 1996 अटलांटा ओलिंपिक खेलों के मैंस सिंगल्‍स के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट पेस कुल 18 ग्रैंडस्‍लैम जीत चुके हैं, जिसमें मैंस डबल्‍स में 8 और मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में 10 खिताब जीते.  उन्हें ‘हॉल ऑफ फेम’ के ‘प्लेयर कैटेगरी’ में जगह दी गई है.

वहीं अमृतराज विंबलडन और यूएस ओपन में दो-दो बार मैंस सिंगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे. इस 70 साल के खिलाड़ी ने भारत को दो बार 1974 और 1987 में डेविस कप फाइनल में पहुंचाया है. वो सिंगल्‍स रैंकिंग में 18वें स्‍थान पर रह चुके हैं. उन्हें रिचर्ड इवांस के साथ ‘कंट्रिब्यूटर्स श्रेणी’ में ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया था. इंटरनेशनल टेनिस ‘हॉल ऑफ फेम’ ने बयान जारी करके कहा-

पेस को खिलाड़ी श्रेणी में शामिल किया गया, जबकि अमृतराज और इवांस को ‘कंट्रिब्यूटर्स श्रेणी’ में जगह दी गयी है.  अब इस सूची में अब 28 देशों के कुल 267 दिग्गज शामिल हो गये हैं.

 

 

मैंने बचपन में कोलकाता में नंगे पांव क्रिकेट और फुटबॉल खेलते समय सपने में भी नहीं सोचा था कि इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल होउंगा.

 

अमृतराज ने कहा- 


भारत और दुनिया भर में अपने साथी भारतीयों को मैं जितना धन्यवाद दूं, कम है। आपने अपने घरों से लेकर बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक में मेरा स्वागत किया. 

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympics 2024 के आगाज से ठीक पहले नीरज चोपड़ा की चोट पर बड़ी अपडेट, भारतीय स्‍टार के जर्मन कोच ने दी जानकारी

मां को Paris Olympics 2024 दिखाना चाहता है भारतीय स्‍टार, पेरिस की प्‍लानिंग शुरू, स्‍पेशल ओलिंपिक डेब्‍यू को तैयार जरमनप्रीत सिंह

'एक्‍ट्रेस के साथ रिलेशनशिप, शरीर पर टैटू', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का विवादित बयान, टीम इंडिया में एंट्री के लिए दी अजीब सलाह, Video