विंबलडन 2025 में भारत के लिए तीसरा दिन काफी मिला जुला रहा. जहां स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का सफर पहले राउंड में ही खत्म हो गया . वहीं युकी भांबरी और ऋत्विक चौधरी बोलिपल्ली अपने अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. युकी भांबरी और उनके अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे ने बुधवार को मोनाको के रोमेन अर्नेडो और फ्रांस के मैनुअल गुइनार्ड की जोड़ी पर सीधे सेट में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में प्रवेश किया. 16वीं वरीयता प्राप्त भारतीय-अमेरिकी जोड़ी ने एक घंटे 49 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में अर्नेडो और गुइनार्ड को 7-6, 6-4 से मात दी. पहला सेट जीतने में तो भांबरी और गैलोवे को काफी पसीना बहाना पड़ा, मगर दूसरा सेट इस जोड़ी ने आसानी से जीत लिया.
ऋत्विक भी दूसरे राउंड में पहुंचे
एक अन्य भारतीय खिलाड़ी ऋत्विक चौधरी बोलिपल्ली और उनके कोलंबियाई जोड़ीदार निकोलस बैरिएंटोस भी अपना मुकाबला जीतकर अगले राउंड में पहुंच गए हैं. ऋत्विक आर निकोलस की जोड़ी ने पहले राउंड के मुकाबले में फ्रांस के एलेक्जेंडर मुलर और बेल्जियम के डेविड गोफिन की जोड़ी को 46,64, 76 से हराया. पहला सेट गंवाने के बाद ऋत्विक आर निकोलस की जोड़ी ने दूसरा सेट जीतकर मुकाबले में वापसी की. दोनों के बीच तीसरा सेट टाई ब्रेकर में चला गया, जहां ऋत्विक आर निकोलस की जोड़ी बाजी मारने में सफल रही.
भारतीय खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल रेयेस वारेला पुरुष युगल के शुरुआती दौर में एलेक्जेंडर कोवासेविच और लर्नर टिएन की जोड़ी से भिड़ेंगे.