मेदवेदेव-बोन्ज़ी के मुकाबले में विवाद, फ़ोटोग्राफ़र को लेकर बीच मुकाबले में हुआ विवाद, दर्शकों ने रेफरी का किया विरोध, Video

मेदवेदेव-बोन्ज़ी के मुकाबले में विवाद, फ़ोटोग्राफ़र को लेकर बीच मुकाबले में हुआ विवाद, दर्शकों ने रेफरी का किया विरोध, Video
अंपायर से बहस करते डेनियल मेदवेदेव

Story Highlights:

डेनियल मेदवेदेव यूएस ओपन 2025 के पहले दौर से बाहर.

बेंजामिन बोन्ज़ी ने मेदवेदेव को हराया.

यूएस ओपन 2025 के पहले दौर के मुकाबले में बवाल हो गया. 2021 के चैंपियन डेनियल मेदवेदेव और गैरवरीयता प्राप्त बेंजामिन बोन्ज़ी के बीच खेले गए इस मुकाबले में फोटाग्राफर को लेकर जमकर बवाल मचा, जिस वजह से रेफरी को दर्शकों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. रविवार को टूर्नामेंट के पहले दिन बोन्ज़ी एक बड़ा उलटफेर करने की तरफ बढ़ रहे थे, क्योंकि उन्होंने पहले दो सेट 6-3 और 7-5 के अंतर से जीत लिए थे. इसके बाद फ्रांसीसी खिलाड़ी ने तीसरे सेट में 5-4 की बढ़त बना ली और मैच के लिए सर्विस कर रहे थे, लेकिन तभी उनकी पहली सर्विस नेट पर लग गई.

रेफरी के इस फैसले से मेदवेदेव भड़क गए और उनसे तीखी बहस करने लगे. दर्शकों ने भी रूसी स्टार का पक्ष लिया और रेफरी की लगातार छह मिनट तक हूटिंग करते रहे, जबकि बोन्ज़ी सर्विस का इंतजार कर रहे थे. मेदवेदेव को रेफरी से कहते सुना गया-

तुम क्‍या आदमी हो? तुम क्‍या आदमी हो? तुम कांप क्यों रहे हो? क्या हुआ? दोस्तों, वो जाना चाहता है. उसे मैच के हिसाब से पैसे मिलते हैं, घंटे के हिसाब से नहीं.

बोन्‍जी का बढ़ा इंतजार

इस बीच मेदवेदेव को दर्शकों को अपना समर्थन देने के लिए प्रोत्साहित करते देखा गया. इस घटना ने खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया, क्योंकि बोन्ज़ी मैच पॉइंट जीतने में नाकाम रहे और फिर मैच में पहली बार उनकी सर्विस टूट गई. वह टाई-ब्रेकर में सेट हार गए. तीसरे सेट में उनकी सर्विस दो बार टूटी और वे 4-0 से पिछड़ गए, जिसके बाद मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा. मेदवेदेव इस खेल को निर्णायक सेट तक ले गए. हालांकि वह फिर भी अपनी हार टाल नहीं पाए. बोन्‍जी ने 6-3, 7-5,6-7,0-6,6-4 से मुकाबला जीता.
 

'ड्रीम 11 से नाता खत्म', नए स्‍पॉन्‍सर की तलाश कर रहा BCCI, सचिव देवजीत सैकिया ने किया कंफर्म