अमांडा एनिसिमोवा ने उलटफेर करते हुए विंबलडन 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला इगा स्वियातेक से होगा. 13वीं वरीय एनिसिमोवा अपने करियर में पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंची हैं. विमंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में एनसिमोवा ने बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एरीना सबालेंका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. उन्होंने सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से मात दी. एनिसिमोवा की नजर अब अपने पहले ग्रैंडस्लैम पर है. इससे पहले वह किसी भी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल से आगे नहीं पहुंच पाई.
स्वियातेक भी पहली बार पहुंची
एनिसिमोवा शनिवार को उनका दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वियातेक से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में बेलिंडा बेनसिच को हराकर पहली बार विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई है. पांच ग्रैंडस्लैम जीतने वाले स्वियातेक की नजर अपने कैबिनेट में विंबलडन की ट्रॉफी सजाने पर है. उन्होंने बेनसिच को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से हराया. यानी इतना तो तय हो गया है कि इस बार फिर विंबलडन को नई महिला चैंपियन मिलेगी. लगातार 8वीं बार विमंस सिंगल कैटेगरी में नई चैंपियन होगी.
अमांडा एनिसिमोवा ने सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद कहा कि उन्हें अपनी जीत पर यकीन नहीं हो रहा. उन्होंने कहा-
मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मुझे नहीं पता कि मैंने यह जीत कैसे हासिल की.
एनिसिमोवा की अभी रैंकिंग 13वीं है, मगर फाइनल में बाद वह पहली बार टॉप 10 में एंट्री कर लेंगी. फाइनल का परिणाम चाहे जो हो, उनका टॉप 10 में आना तय हो गया है.