Wimbledon 2025: दो बार की रनर अप ओंस जब्यॉर बाहर, दानिल मेदवेदेव 8 साल बाद लगातार दो ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड में हारे

Wimbledon 2025: दो बार की रनर अप ओंस जब्यॉर बाहर, दानिल मेदवेदेव 8 साल बाद लगातार दो ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड में हारे
दानिल मेदवेदेव (बाएं) और ओंस जब्यॉर

Story Highlights:

ओंस जब्यॉर को सांस लेने में दिक्कत के चलते रिटायर होना पड़ा.

दानिल मेदवेदेव 2017 के बाद पहली बार लगातार दो बार पहले राउंड के मैच हारे हैं.

विंबलडन 2025 के पहले दिन जबरदस्त उलटफेर देखने को मिले. गर्म मौसम में खेले गए मुकाबलों में महिला एकल में दो बार फाइनल खेली ओंस जब्यॉर मेडिकल कंडीशन के चलते रिटायर हो गई. वहीं पुरुष कैटेगरी में नौवीं वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव फिर से पहले राउंड से बाहर हो गए. इस बीच ब्रिटेन के 21 साल के लीवर टार्वेट दूसरे राउंड में पहुंच गए. क्वालिफायर के जरिए विंबलडन का टिकट कटाने वाले इस युवा का अब सामना दो बार के विजेता कार्लोस एल्कराज से हो सकता है.

महिला वर्ग में जब्यॉर को पहले राउंड में विक्टोरिया टोमोवा के सामने खेल छोड़ना पड़ा. तब वह  7-6 (5), 2-0 से पिछड़ रही थी. ट्यूनीशिया से आने वाली जब्यॉर को सांस लेने में समस्या हुई. उन्होंने पहले सेट में मेडिकल टॉइमआउट लिया और ट्रेनर की मदद ली. एक समय पर वह अपनी सीट पर बैठकर रो रही थी. उन्होंने 2022 और 2023 में लगातार दो बार विंबलडन फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन पहले एलेना रेबाकिना और दूसरी बार में मार्केटा वोंड्रोसोवा से हार गई. उन्होंने 2022 यूएस ओपन के खिताब मुकाबले में भी प्रवेश किया था. तब इगा स्वियाटेक ने हरा दिया. 2024 में जब्यॉर कंधे में चोट के चलते परेशान रही तो इस साल की शुरुआत में पैर की चोट ने समस्या बढ़ाई.

दानिल मेदवेदेव को 64वीं रैंक के खिलाड़ी ने हराया

 

पुरुषों में मेदवेदेव को शिकस्त झेलनी पड़ी. उन्हें 64वीं रैंक के बेंजामिन बोंजी ने चार सेट तक चले मुकाबले में 7-6 (2), 3-6, 7-6 (3), 6-2 से मात दी. पिछले दो साल से विंबलडन सेमीफाइनल खेल रहे मेदवेदेव लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड से बाहर गए हैं. फ्रेंच ओपन में पिछले महीने उन्हें कैमरन नौरी ने पांच सेट तक चले मैच में हराया था. इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में वे दूसरे राउंड से बाहर हो गए थे. मेदवेदेव 2017 के बाद पहली बार लगातार दो ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड से आगे नहीं जा सके. 

कॉलेज में पढ़ रहे खिलाड़ी की जीत

 

ब्रिटिश खिलाड़ी टार्वेट ने पहले राउंड में स्विट्जरलैंड के लियांड्रो रेडी को 6-4, 6-4, 6-4 सीधे सेट में पीटा. यह ब्रिटिश खिलाड़ी का किसी भी ग्रैंड स्लैम में पहला मैच था. अभी उनकी रैंकिंग 733 है. वे अभी कॉलेज में हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ सैन डिएगो में पढ़ रहे हैं. यहां वे कम्युनिकेशंस की बारीकियां सीख रहे हैं.