FEDERER SPECIAL: 20 GRAND SLAMS, 103 टाइटल्स, 1251 जीत और सिर्फ एक नाम ROGER FEDERER

Tennis, Roger Federer, Federer Special, Grand Slam winner, US Open, Australian Open

दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ियों में शुमार रोजर फेडरर (Roger Federer, Retirement) को अपने करियर के आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद लेवर कप के दौरान मौजूद उनके जोड़ीदार और दोस्त राफेल नडाल ने भी भीगीं पलकों से फेडरर को विदाई दी. इतना ही नहीं 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर भी मैच के बाद टेनिस कोर्ट को अलविदा कहने के समय रोते हुए नजर आये और कहा कि मैं खुश हूं.